IND vs NZ WC Semi Final: भारत ने टॉस जीतकर लिया बैटिंग, फाइनल के लिए होगी इंडिया न्यूजीलैंड की कड़ी टक्कर

नई दिल्ली ।। विश्व कप में ग्रुप राउंड के मुकाबले समाप्त हो चुके हैं और बुधवार (15 नवंबर) को पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। इस मैच में मेजबान भारत के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती है। दोनों टीमें चार साल बाद एक बार फिर से इस राउंड में आमने-सामने होगी। पिछली बार 2019 में कीवी टीम ने करोड़ों भारतीयों का सपना तोड़ दिया था और फाइनल में जगह बनाई थी। टीम इंडिया उस हार का बदला लेने उतरेगी। उसकी नजर 2011 के बाद फाइनल में पहुंचने पर है ।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच में भारत ने जीता टॉस। और पहले बैटिंग करने का किया फैसला।