नई दिल्ली
टीम इंडिया 2 जून को चार्टर्ड फ्लाइट से इंग्लैंड के लिए रवाना होगी और उससे पहले सभी खिलाड़ी 24 मई को मुंबई में मिलेंगे। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा भी हैं। साहा और केएल राहुल का नाम टीम में जब शामिल किया गया था, तब साथ ही लिखा गया था कि फिटनेस के आधार पर यह टीम के साथ ट्रैवल करेंगे। ऋद्धिमान साहा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दौरान बायो बबल में कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे।
17 दिन का आइसोलेशन पूरा करने के बाद साहा सोमवार की शाम अपने घर पहुंचे। अब ऐसा माना जा रहा है कि साहा भी 24 मई को मुंबई पहुंचेंगे और 2 जून को टीम के साथ इंग्लैंड रवाना होंगे। भारत को 18 से 22 जून के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथम्पटन में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलना है और इसके बाद 4 अगस्त से 10 सितंबर के बीच इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।