ICC अंडर-19 विश्व कप का पूरा शेड्यूल, 14 जनवरी से शुरू होगा घमासान, पहला मुकाबला मेजबान वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा

नई दिल्ली,

कोरोना महामारी के बीच इसी महीने 14 जनवरी से अंडर-19 विश्व कप की शुरुआत हो रही है। आईसीसी का यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है और इन्हें कुल चार ग्रुप में बांटा गया है। अंडर-19 विश्व कप में हिस्सा ले रही सभी टीमें तीन-तीन लीग मैच खेलेगी। इसके बाद नॉकआउट स्टेज की शुरुआत होगी।

विश्व कप की शुरुआत ग्रुप डी के मुकाबले से होगी जिसमें पहली भिड़ंत मेजबान वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच होनी है।14 जनवरी को इस मुकाबले के अलावा श्रीलंका और स्कॉटलैंड की टीमें एक दूसरे भिड़ने के लिए तैयार है। टूर्नामेंट की सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम के 7 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा।

ऐसे में आइए जानते हैं अंडर-19 विश्व का क्या पूरा शेड्यूल-