मुंबई
बॉलीवुड के हीमैन और सबसे डैशिंग हीरो कहे जाने वाले वेटरन एक्टर धर्मेंद्र का आज जन्मदिन है। इस खास मौके पर उनके परिवार के सदस्यों समेत उनके फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने भी सोशल मीडिया पर पिता के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। वहीं बेटी ऐशा देओल ने भी पिता को सोशल मीडिया के जरिए ही बर्थडे विश किया है।
धर्मेन्द्र (पंजाबी: ਧਰਮਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਦਿਉਲ जन्म: 8 दिसंबर,1935) हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता हैं। यह सिख (जाट) परिवार में पैदा हुए |
सनी देओल ने पिता के साथ बेहद प्यारी फोटो शेयर करके लिखा है – हैप्पी बर्थडे पापा, लव यू
वहीं बॉबी देओल ने पिता के साथ फोटो शेयर करके लिखा है – मेरे पापा दा लीजेंड, आपको दिल की गहराइयों से शुभकामनाएं।
इस पोस्ट को देखने के बाद धर्मेंद्र ने भी भावुक होते हुए कमेंट किया है – लव यू माई प्रिंस। इसी पोस्ट पर अमिताभ बच्चन ने भी धर्मेंद्र को जन्मदिन की बधाई देते हुए कमेंट किया है – हैप्पी बर्थडे धरम जी। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ऐशा देओल ने भी पिता के साथ फोटो शेयर करके उनको बधाई दी है।
ऐशा ने पोस्ट में फोटोज के साथ लिखा है – Happy birthday papa, be happy,healthy,strong & fit,I love you Stay blessed U are our strength