Happy Diwali 2021:दीपावली पर माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए विशेष उपाए

धर्म ज्योतिष,

दिवाली का पर्व हिंदू धर्म के लोगों के लिए बेहद ही खास होता है। इस दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की विशेष रूप से पूजा होती है। लोग अपने घरों की अच्छे से साफ सफाई करते हैं और दीपक जलाते हैं। कहा जाता है कि देवी लक्ष्मी उसी घर में वास करती हैं जहां साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है। जानिए दिवाली वाले दिन किन ज्योतिषीय उपायों को करने से धन-दौलत में बढ़ोतरी होने की है मान्यता।

-दिवाली के दिन बरकत के लिए केले के पौधे का एक जोड़ा किसी मंदिर में लगा दें। मान्यता है ऐसा करने से सभी तरह की समस्याओं का अंत हो जाता है।

-दिवाली के दिन महालक्ष्मी की पूजा के समय 11 कौड़ियां पीले रंग से रंग लें। फिर पूजा के बाद इन कौड़ियों को पीले कपड़े में बांधकर उस स्थान पर रख दें जहां आप धन रखते हैं। ऐसा माना जाता है कि इससे धन लाभ होने लगता है।

-दिवाली पूजा के समय माता लक्ष्मी और भगवान गणेश के साथ श्रीयंत्र और दक्षिणावर्ती शंख अवश्य रखें। मान्यता है ऐसा करने से देवी लक्ष्मी का वास बना रहता है।

-मान्यता है दिवाली वाले दिन महायंत्र या श्रीयंत्र या कुबेर यंत्र की विधि विधान स्थापना करने से धन-संपत्ति में बढ़ोतरी होने लगती है। यंत्र को स्थापित करने के बाद विधि विधान उसकी रोज पूजा भी करें।

-दिवाली वाले दिन घर परिवार की सुख-समृद्धि के लिए काली हल्दी की पूजा करें और फिर उसे लाल सिंदूर लगाकर लाल कपड़े में चांदी के सिक्कों के साथ धन स्थान पर रख दें। मान्यता है ऐसा करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

-दिवाली वाले दिन पितरों को भोग जरूर लगाएं। क्योंकि दिवाली अमावस्या के दिन पड़ती है और ये तिथि पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए विशेष मानी जाती है।

-दिवाली वाली सुबह थोड़े से चने की दाल को भिगोकर रख दें और उस दाल में दोपहर के समय थोड़ा सा गुड़ मिलाकर छोटी कन्याओं को बांट दें। आप इसे मंदिर में दान भी कर सकते हैं। मान्यता है ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here