Flower fruit vegetable exhibition : जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड एवम प्रकृति की ओर द्वारा लगे पुष्प फल सब्जी प्रदर्शनी का समापन

Flower fruit vegetable exhibition
रायपुर /कुलदीप शुक्ला
Flower fruit vegetable exhibition : राजधानी रायपुर के गांधी-नेहरू उद्यान में आयोजित तीन दिवसीय पुष्प, फल, सब्जी प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का समापन नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया द्वारा किया गया। इस प्रदर्शनी में 6000 से अधिक पुष्प की प्रदर्शनीय  के लिए रखा गया था। वहीं जिंदल द्वारा लगी पुष्प प्रदर्शनी में बैलगाड़ी में लगे विभिन्न प्रकार के पौधे भी आकर्षण का केंद्र रहा , इस प्रदर्शनीय का 13 साल से लगातार आयोजन किया जा रहा है ।
उन्होंने खुद को किसान बताते हुए बागवानी के औजारों को देखा भी और उन्हें खरीदने की भी बात कही,इस दौरान इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा गिरीश चंदेल एवं उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग से संयुक्त संचालक व्ही के चतुर्वेदी जिंदल स्टील के प्रेसिडेंट प्रदीप टंडन द्वारा प्रर्दशनी प्रतियोगिता में अलग अलग श्रेणी में विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर स्मम्मानित किया गया, साथ ही अलग अलग जिलों से आए प्रतिनिधियों का भी सम्मान किया गया।
उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग द्वारा माली प्रशिक्षण योजना की भी जानकारी दी गई जिसमे छोटे छोटे मालियो को पौधों की देख रेख नई तकनीक से कैसे की जाए इसकी जानकारी प्रशिक्षण द्वारा दी जाएगी। इसके लिए जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के प्रेसिडेंट प्रदीप टंडन ने भी सहयोग देने की बात कही। प्रदर्शिनी केआखरी दिन होने से देर रात तक लोग इस प्रदर्शनी का आनंद उठाते दिखे।