लाइव
FIFA World Cup 2022 Semi-Final Live : कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया 3 – 0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है। कप्तान लियोनल मेसी एक गोल और युवा स्टार जूलियन अल्वारेज ने दो गोल किए हैं। लियोनल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना की नजर 2014 के बाद फाइनल में पहुंचने पर है। तब उसे खिताबी मुकाबले में जर्मनी ने हरा दिया था।
मेसी ने किया 11वां गोल
लियोनल मेसी ने 34वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर अर्जेंटीना की टीम को मैच में 1-0 से आगे कर दिया। अर्जेंटीना के स्ट्राइकर जूलियन अल्वारेज गेंद को लेकर गोलपोस्ट की ओर जा रहे थे। वह गोलपोस्ट के जैसे ही करीब पहुंचे, क्रोएशिया के गोलकीपर लिवाकोविच ने उन्हें गिरा दिया। रेफरी ने लिवाकोविच को यलो कार्ड दिखाया और अर्जेंटीना को पेनल्टी दे दी। क्रोएशियाई खिलाड़ियों ने इस पेनल्टी का काफी विरोध किया। ज्यादा विरोध दर्ज कराने के कारण माटेओ कोवाचिच को भी यलो कार्ड दिखाया गया। रेफरी ने अपने फैसले को नहीं पलटा। अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी पेनल्टी लेने आए और उन्हें ताकतवर शॉट लगाकर गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया। मेसी का विश्व कप इतिहास में यह 11वां गोल है।
हाफटाइम तक अर्जेंटीना 2-0 से आगे
अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच पहले हाफ का खेल हो चुका है। अर्जेंटीना की टीम हाफटाइम तक 2-0 से आगे है। उसके लिए कप्तान लियोनल मेसी और जूलियन अल्वारेज ने एक-एक गोल दागे हैं। अर्जेंटीना की टीम दूसरे हाफ में अपनी बढ़त को बढ़ाना चाहेगी। वहीं, क्रोएशिया की नजर वापसी पर होगी।
दूसरे हाफ का खेल
अर्जेंटीना और क्रोएशिया के बीच दूसरे हाफ का खेल शुरू हो गया है। क्रोएशिया की नजर बराबरी करनी पर है। इसके लिए उसे जल्द से जल्द दो गोल करने होंगे। वहीं, अर्जेंटीना अपनी बढ़त को बढ़ाना चाहेगा।
दोनों टीमों की शुरुआती एकादश
क्रोएशिया: डोमिनिक लिवाकोविच (गोलकीपर), बोर्ना सोसा, इवान पेरिसिच, देजन लोरेन, माटेओ कोवाचिच, आंद्रेज क्रेमेरिच, लुका मोद्रिच, मार्सेलो ब्रोजोविच, मारियो पासालिच, जोस्को ग्वार्दिओल, जोसिप जुरानोविच।
अर्जेंटीना: एमिलियानो मार्टिनेज (गोलकीपर), क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, नाहुएल मोलिना, निकोलस टैगलियाफिको, लिएंड्रो परेडेस, रोड्रिगो डी पॉल, एलेक्सिस मैक एलिस्टर, एंजो फर्नांडीज, जूलियन अल्वारेज, लियोनेल मेसी।