बदायूं
धर्मांतरण का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती बुलंदशहर जिले की रहने वाली है। पीड़ित युवती ने कादरचौक थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह पढ़वाया गया। इतना ही नहीं, युवती के विरोध करने पर उसके सात मारपीट और प्रताड़ित भी किया गया। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ धर्मांतरण, मारपीट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। क्या है पूरा मामला यह मामला कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव गौरामई का है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, दानिश दिल्ली में ऑटो चलाता था। बता दें कि दानिश ने फर्जी फेसबुक आईडी दिनेश नाम से बनाई और सालभर पहले युवती से दोस्ती की। इसी दोस्ती का भरोसा दिलाकर प्यार का झांसा दिया और शादी करने अपने घर ले आया। विवाहिता पिछले दिनों गौरामई स्थित अपनी ससुराल पहुंची तो उसे पता लगा कि उसकी शादी धोखाधड़ी कर गैर मजहब के युवक से हुई है।
विरोध करने पर पति-भाई ने किया शोषण इसके बाद युवती ने विरोध किया तो दानिश ने अपने पिता व भाई चाहत मियां से उसका शारीरिक व मानसिक शोषण कराया। कुछ दिन तक मुजरिया के छगनपुर निवासी आमिर के घर भी विवाहिता रखी गई। 12 जून को वह दानिश के घर से मौका पाकर भाग निकली और खुर्जा निवासी अपनी बहन-बहनोई के यहां पहुंची। वहां पूरा मामला खुला तो परिवार के लोग एसएसपी बदायूं संकल्प शर्मा के पास पहुंचे और तहरीर दी।