ENG vs PAK T20 WC : इंग्लैड बनना दूसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन……बेन स्टोक्स की सधी हुई पारी से जीता मैच

नई दिल्ली, 

ENG vs PAK T20 WC इंग्लैड बनना दूसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन : टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने खेले गये मैच में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा । फाइनल मैच का मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया । दोनों टीमें एक-एक बार विश्व कप का खिताब जीत चुकी हैं। पाकिस्तान 2009 में और इंग्लैंड 2010 में टी 20 चैंपियन बनी थी। आज के मैच को 5 विकेट से जीत कर इंग्लैड बनना दूसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला ।

कप्तान बटलर की सधी हुई पारी और बेन स्टोक्स द्वारा अंत में खेले गए शॉट्स ने जिताया मैच । टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 137 रन बनाए। इंग्लैंड ने 19वें ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने रहा। फाइनल मैच का मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा गया। दोनों टीमें एक-एक बार विश्व कप का खिताब जीत चुकी हैं। पाकिस्तान 2009 में और इंग्लैंड 2010 में टी20 चैंपियन बनी थी। दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिला । अंत में इंग्लैड ने एक बार फिर खिताब अपने नाम कर ली है ।

इंग्लैंड बना टी20 चैंपियन

इंग्लैंड ने पाकिस्तान से 1992 वर्ल्ड कप का बदला ले लिया है। 1992 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान ने इसी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। अब 30 साल बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मेलबर्न में ही हराकर बदला ले लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 137 रन बनाए। पाकिस्तान की बल्लेबाजी फ्लॉप रही। छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। वहीं, कप्तान बाबर ने 32 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका पहला अर्धशतक रहा।

इंग्लैंड टी20 में दूसरी बार चैंपियन बनी है। इससे पहले टीम 2010 में भी टी20 चैंपियन बनी थी। तब इंग्लिश टीम के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड थे। यह ओवरऑल इंग्लैंड का तीसरा विश्व कप खिताब है। 2019 में इंग्लैंड की टीम वनडे चैंपियन भी बनी थी। वहीं, पाकिस्तान का यह तीसरा फाइनल था। 2007 में पहले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 2009 में टीम टी20 चैंपियन बनी थी। अब 2022 में पाकिस्तान की टीम को एकबार फिर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here