ENG vs IND :  इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेट से हराकर रचा नया कीर्तिमान

नई दिल्ली

ENG vs IND : भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज के आखिरी मैच को इंग्लैंड ने अपने नाम कर लिया है। मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 119 रन बनाने थे। टीम ने इस टारगेट को 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस तरह से इंग्लैंड ने इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। हालांकि पांच मैचों की सीरीज बराबरी पर खत्म हुई है। इससे पहले इसी सीरीज के चार मैच साल 2021 में खेले गए थे, जब टीम इंडिया ने दो मैच जीते थे और एक मैच इंग्लैंड ने जीता था, वहीं एक मैच बराबरी पर खत्म हो गया था। दोनों टीमों ने अब दो दो मैच जीत लिए हैं। आखिरी दिन के स्टार इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट और जॉनी बेयरस्टो रहे। दोनों खिलाड़ियों ने शतक लगाकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। इंग्लैंड की ये जीत इस मायने में ऐतिहासिक है, क्योंकि इससे पहले इंग्लैंड ने इतना बड़ा स्कोर चेज करते हुए मैच नहीं जीता था। वहीं टीम इंडिया कभी भी इतना बड़ा टारगेट देने के बाद नहीं हारी है। ये मैच आज इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है।

मैच के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान ​बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा। भारतीय टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की, हालांकि शुरुआत भारत की अच्छी नहीं रही, लेकिन उसके बाद ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने शतक लगातार टीम इंडिया को मजबूत करने का काम किया। यही कारण रहा कि भारत ने 416 रन बना दिए। इसके बाद जब इंग्लैंड की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो पूरी टीम केवल 284 रन ही बना सकी। टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर बढ़त मिल गई थी। लेकिन जब भारत की दूसरी पारी शुरू हुई तो इस बार टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। पूरी टीम 245 रन पर ही आउट हो गई। हालांकि इसके बाद भी इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 378 रनों का टारगेट था। ये लक्ष्य भी आसान नहीं था। जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो सलामी जोड़ी ने ही 100 रन जोड़ दिए। इसके बाद भारतीय टीम ने जल्दी जल्दी तीन विकेट झटक लिए और इंग्लैंड को दबाव में लाने का काम किया। लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए पूर्व कप्तान जो रूट और जॉनी बेयरस्टो। इन दोनों ने चौथे दिन कोई झटका नहीं लगने दिया और टीम की जीत भी करीब करीब पक्की कर दी थी।

मैच के आखिरी दिन जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने लगाए शतक 
मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 119 रन बनाने थे। चौथे दिन के नाबाद बल्लेबाज जो रूट और जॉनी ​बेयरस्टो क्रीज पर आए और अपने अंदाज में बल्लेबाजी करने लगे। कुछ ही देर में पहले जो रूट ने अपना शतक पूरा कर लिया। ये टेस्ट क्रिकेट में जो रूट का 28वां शतक था। अब जो रूट टेस्ट शतक लगाने के मामले में स्टीव स्मिथ और विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। इन दोनों के 27 शतक हैं। जनवरी 2021 से लेकर अब तक जो रूट का ये 11वां शतक है। इसके कुछ ही देर बाद दूसरे बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने भी अपना शतक पूरा कर लिया। बस फिर क्या था। इंग्लैंड के लिए जीत बहुत करीब थी। टीम ने रिकॉर्ड तोड़ टारगेट हासिल कर इंग्लैंड को सीरीज में बराबरी दिला दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here