Ed Team : ईडी की टीम एक्शन मोड में लोकसभा परिणामों के बाद, प्रदेश के 2 शहरों “खमारडीह” में छापेमारी

    न्यूज डेस्क/ by kuldeep shukla

    Ed Team
    Ed Team

    रायपुर| Ed Team :  छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद एक बार फिर ईडी की टीम एक्शन मोड में आ गई है, आज़ शनिवार को ईडी ने छत्तीसगढ़ के 2 शहरों डोंगरगढ़ एवं रायपुर के “खमारडीह” में छापेमारी की है। ईडी की टीम के द्वारा राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ शहर में राइस मिलर्स एसोसिएशन केअध्‍यक्ष मनोज अग्रवाल के यहां छापेमारी कार्रवाई चल रही है। बता दें कि मनोज अग्रवाल मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष भी हैं।

    मिली जानकारी के मुताबिक ईडी टीम का छापा कस्‍टम मिलिंग घोटाला की जांच के संबंध में मारा गया है, उनके घर में आज सुबह 5 बजे से कार्रवाई चल रही है।


    यह भी देखें: Tribal Woman : आदिवासी सीएम के राज्य में गरीब आदिवासी परिवार को नहीं मिल रहा है उचित न्याय, आदिवासी महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत, यू-ट्यूब चैनल देखकर हो रहा है इलाज

    बताया जाता है कि मनोज अग्रवाल के घर 2 अलग-अलग गाड़ियों में टीम पहुंची है और घर में दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।
    बताया जा रहा है कि मामला राशन घोटाले से जुड़ा हो सकता है।

    उल्लेखनीय है कि, ईडी ने पिछले हप्ते ही राजधानी रायपुर, दुर्ग और खरोरा में दबिश दी थी, जहां राजधानी रायपुर में 2, दुर्ग में 2 ठिकानों और खरोरा में एक जगह समेत कुल 5 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी।

    सूत्रों की मानें तो ईडी ने यह छापा राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व महासचिव प्रमोद अग्रवाल के यहां मारा था। राइस मिल एसोसिएशन के रायपुर स्थित कार्यालय और अध्‍यक्ष कैलाश रुंगटा के यहां भी पहुंची थी।


    यह भी देखें: Big News Jabalpur : रेलवे कर्मचारी ने पत्नी और दो बेटियों के साथ की आत्महत्या

    सूत्र बताते हैं कि छापे इस मामले में पकड़े गए खाद्य विभाग के विशेष सचिव मनोज सोनी और राइस मिल एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्‍यक्ष रोशन चंद्राकर से पूछताछ के आधार पर बैठाया गया  हैं।

    ईडी की रिपोर्ट पर कस्‍टम मिलिंग घोटाले में एफआईआर भी दर्ज की गई है। ईडी की रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न राईस मिलर्स के द्वारा नागरिक आपूर्ति निगम एवं एफसीआई में जो कस्टम मिलिंग का चावल जमा किया जाता है।

    इस प्रकिया में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार कर प्रति क्विंटल के हिसाब से अवैध राशि की वसूली की गई और अपने पद का दुरूपयोग करते हुए विभिन्न शासकीय अधिकारियों द्वारा राईस मिलर्स के साथ मिलीभगत कर असम्यक लाभ प्राप्त कर शासन को आर्थिक पहुंचाई गई है।