Earthquake at Afghanistan: अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिका प्रांत में 6.1 रिक्टर स्केल की तीव्रता से आया भीषण भूकंप, 255 लोगों की मौत

नई दिल्ली,

Earthquake: अफगानिस्तान में आए भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है। इस तबाही में 255 लोगों की मौत की खबर है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है और यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक इसका केंद्र अफगानिस्तान के दक्षिणपूर्व में था। मिली जानकारी के मुताबिक, ये भीषण भूकंप अफगानिस्तान के पूर्वी पक्तिका प्रांत में आया है। इस भूकंप के झटके भारत और पाकिस्तान में भी महसूस किए गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, इस भूकंप के झटके इस्लामाबाद समेत उसके कई राज्यों में महसूस किए गए। राहत कार्य के लिए बचाव दल हेलीकॉप्टर से पहुंच रहे हैं। खबर मिली है कि इस भूकंप की वजह से अफगानिस्तान में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है और सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।

कब और क्यों आता है भूकंप ?

दरअसल पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स होती हैं, जो लगातार घूमती हैं। जब ये प्लेट्स किसी प्वाइंट्स पर टकराती हैं, तो प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और वहां प्रेशर बनने लगता है। ऐसे में जब प्लेट्स टूटने की नौबत आ जाती है तो एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजने लगती है। जिसके बाद भूकंप आता है।

पाकिस्‍तान में भी मची तबाही

भूकंप की वजह से पाकिस्तान में भी तबाही मची है और कई लोगों के मरने की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्‍तान में भी खैबर पख्‍तूनख्‍वा प्रांत में एक व्‍यक्ति की मौत हुई है। भूकंप से घर की छत गिरने से इस व्यक्ति की जान गई है। पाकिस्‍तानी समयानुसार वहां सुबह 1:54 मिनट पर ये भूकंप आया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here