Dussehra : दिल्ली से लेकर लखनऊ , कानपुर में बारिश से रावण दहन पर संकट, पुतलों का हाल बैहाल

नई दिल्ली

देशभर में आज दशहरा धूमधाम से मनाया जा रहा है। हालांकि, इस रौनक में थोड़ी खलल भी पड़ी है। दरअसल, लखनऊ से लेकर दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कारण मौसम भींगा-भींगा है। ऐसे में शाम को होने वाले रावण दहन को लेकर सोशल मीडिया पर ढेर सारे रिएक्शन आ रहे हैं। ट्विटर पर लोग जलकर नहीं गलकर मरेगा रावण ट्वीट कर लोग बारिश का लुत्फ उठाने की सलाह दे रहे हैं। दरअसल, मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही इन इलाकों में बारिश की भविष्यवाणी की थी।

इस बार बारिश की बौछार ने रावण दहन पर संकट खड़ा कर दिया है। मंगलवार की रात से शुरू हुई बारिश बुधवार सुबह से लगातार जारी है। शहर में रामलीला स्थल पर दहन के लिए खड़े किए रावण के पुतले भीग चुके हैं या फिर तेज हवा में गिर गए हैं। इससे रामलीला और दशहरा मेला में रावण दहन को लेकर संशय के हालात बन गए हैं। कानपुर शहर में इस बार सभी बंदिशों से मुक्त होकर विजयादशमी पर्व का उल्लास चरम पर बना है। शहर में 80 स्थानों पर रामलीला का मंचन किया जा रहा है।

वहीं दशहरा पर रावण दहन के लिए भी तैयारियां की जा चुकी हैं। एक दिन पहले से रावण के पुतले खड़े किए जा चुके थे। वहीं शहर की प्रमुख परेड रामलीला में पांच दिन पहले से ही रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले खड़े हो चुके थे। सोमवार को कुंभकरण और मंगलवार को मेघनाद के पुतले का दहन भी हो चुका है और आज रावण पुतला दहन होना है।

खास रहता परेड रामलीला का रावण दहन

श्री रामलीला सोसाइटी परेड द्वारा मनाया जा रहा 146वां विजयदशमी उत्सव खास है। परेड मैदान में राम रावण युद्ध की लीला के मंचन और लगभग 90 फीट के रावण का पुतले दहन देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है। रावण दहन से पहले भव्य आतिशबाजी और लेजर लाइट शो का भी इंतजाम किया गया है। बुधवार सुबह से हो रही बारिश के चलते रावण का पुतला पूरी तरह भीग चुका है और उसपर लगा रंगीन कागज का आवरण भी हट गया है। आयोजकों में उहापोह के हालात बने हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here