मुंबई,
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है. बेल नहीं मिलने के कारण आर्यन फिलहाल मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं. आर्यन की जमानत पर दोपहर 2:45 बजे से सुनवाई शुरू होगी। उनकी पैरवी सतीश मानशिंदे की जगह वकील अमित देसाई करेंगे। क्रूज ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका पर बुधवार यानी 13 अक्टूबर (Aryan Khan bail plea) को कोर्ट में सुनवाई होगी।
एनसीबी की तरफ से स्पेशल सॉलिसिटर जनरल अद्वैत सेठना और एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह पैरवी करेंगे, जबकि आर्यन खान की तरफ से सीनियर एडवोकेट अमित देसाई और सतीश मानशिंदे अदालत में मौजूद रहेंगे। आर्यन खान को 2 अक्टूबर को क्रूज टर्मिनल से हिरासत में लिया गया था। 3 अक्टूबर को एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार किया। उसके बाद किला कोर्ट ने आर्यन को पहले 1 दिन और फिर 3 दिन एनसीबी की रिमांड में भेजा। जबकि आखिर में आर्यन खान और उनके साथ गिरफ्तार अन्य 7 आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
















