नई दिल्ली,
स्पाइडर-मैन: नो वे होम को कोविड के बावजूद अपार सफलता मिली और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर बन गई। अब मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (एमसीयू) अपनी अगली ब्लॉकबस्टर फिल्म – डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस के लिए तैयार है, जिसे 2022 की मोस्ट अवेटेड एमसीयू फिल्म माना जा रहा है।
डॉक्टर स्ट्रेंज 2 में दिखाया जाएगा कि किस तरह डॉक्टर स्ट्रेंज के जादू की वजह से मल्टीवर्स का द्वार खुल जाता है। अब इस मल्टीवर्स की दुनिया में कई बेहतरीन कैमियो देखने को मिलेंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म में 7 कैमियो होंगे जिसे देखकर फैंस हैरान रह जाएंगे।
इसमें सबसे बड़ा नाम जो आ रहा है वो है टॉम क्रूज का। खबरों के मुताबिक टॉम क्रूज दूसरे यूनिवर्स के आयरन मैन के रोल में नजर आ सकते हैं जिसका यूनिफॉर्म वाइट रंग का होगा। साथ ही मोनिका रामब्यू, कप्तान कार्टर, बाल्डर द ब्रेव, मिस्टर फैंटास्टिक, प्रोफेसर एक्स, Hugh Jackman’s Wolverine का कैमियो भी होगा।
“The Multiverse is a concept about which we know frighteningly little."
Watch the official teaser for Marvel Studios' Doctor Strange in the Multiverse of Madness. Only in theaters May 6. pic.twitter.com/gFJa6yZhuN
— Doctor Strange (@DrStrange) December 22, 2021













