नई दिल्ली
राजस्थान के प्राइवेट व सरकारी डीएलएड कॉलेजों में दो सितंबर से शुरू हो रही डीएलएड परीक्षा 2021 के लिए शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन आवेदन की डेट बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी डिप्लोमा इन इलेमेंट्री एजुकेशन (DElEd) परीक्षा के लिए बिना लेट फीस के 24 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2021 तय की गई है। इससे पहले ऑनलाइन आवेदन जमा कराने की लास्ट डेट 18 अगस्त थी और आवेदन शुल्क जमा कराने की डेट 19 अगस्त थी। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान सरकार, बीकानेर ने डीएलएड फर्स्ट ईयर और सेंकेंड ईयर की परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर चुका है। राजस्थान शिक्षा विभाग ने ट्वीट कर यह सूचना दी। विभाग ने कहा, 'डी.एल.एड. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष 2021 की परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित किया गया है। प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 2 से 13 सितम्बर तक जबकि द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 2 से 11 सितम्बर तक होंगी।'














