Diary of Angel & Ginie : नन्ही लेखिका सान्वी व रिद्धिमा श्रीवास्तव ने सीएम शिवराज सिंह चौहान भेंट की सीएम ने उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं दी

भोपाल

आज भोपाल के शाहपुरा मंडल में बूथ समिति की बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान से  Amazon की बेस्ट सेलर बुक Diary of Angel & Ginie की नन्ही लेखिका बेटी सान्वी व रिद्धिमा श्रीवास्तव ने भेंट की। खुशी हुई कि बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। दोनों बेटियों को आशीर्वाद और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं!