सत्य की जीत हुई: ननों की जमानत पर दीपक बैज का बयान, भाजपा सरकार को घेरा

0
12
Deepak Baij's now :
Deepak Baij's now :

रायपुर;02 अगस्त । Deepak Baij’s now :  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रवार्ता के दौरान कहा कि एनआईए कोर्ट द्वारा ननों की जमानत से एनआईए कोर्ट से ननों की जमानत से सच्चाई की जीत हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए निर्दोष ननों को गिरफ्तार करवाया था।

 भाजपा सरकार पर बरसे दीपक बैज 

Deepak Baij’s now : दीपक बैज ने अपने बयान में कहा कि इन ननों पर तीन महिलाओं के धर्मांतरण और मानव तस्करी का झूठा आरोप लगाया गया था। हकीकत यह है कि ननें जिन तीन महिलाओं को नौकरी के लिए लेकर जा रही थीं, वे सभी बालिग थीं और अपने परिजनों की सहमति से जा रही थीं।

उन्होंने बताया कि जिन महिलाओं को ननों के साथ पकड़ा गया था, उनमें से एक ने मीडिया के सामने आकर यह भी बयान दिया कि बजरंग दल के लोगों ने उनके साथ मारपीट और धमकी दी थी, जबकि वे स्वेच्छा से नौकरी के लिए जा रही थीं।

Deepak Baij’s now : सरकार महिलाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है

दीपक बैज ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ सरकार महिलाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है, जिससे वे रोजी-रोटी की तलाश में पलायन करने को मजबूर हैं। वहीं, दूसरी तरफ जब स्वेच्छा से बाहर नौकरी के लिए जाने वाली महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, तो उनकी मदद करने वालों पर झूठे आरोप लगाकर राजनीति की जा रही है।

Deepak Baij’s now : गृह मंत्री के जिले में पुलिस प्रताड़ना से आत्महत्या

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कवर्धा जिले के बोड़ला थाने के अंतर्गत पुलिस की प्रताड़ना और भाजपा सरकार में फैले भ्रष्टाचार के कारण एक युवक माखन लाल यादव ने आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने चोरी के माल खरीदने के संदेह में उसके छोटे भाई गोपाल यादव को जेल में बंद कर रखा है। बताया जाता है कि कुछ लोग युवक गोपाल के पास चांदी का गहना लेकर पहुंचे जिसे गोपाल ने वाट्सअप पर पोस्ट किया कि यह किसका है।

इसी पोस्ट के आधार पर पुलिस ने दोनों भाईयों को थाने बुला कर बैठा लिया तथा ढाई लाख रुपयों की मांग किया। पैसे नहीं देने पर दोनों को फंसाने की धमकी दिया। बड़े भाई को पैसे की व्यवस्था के लिए छोड़ दिया गया । उससे पैसे की व्यवस्था नहीं हुई तो विचलित होकर उसने आत्महत्या कर लिया ।

Deepak Baij’s now : जनता का आक्रोश और चक्का जाम

इस घटना के बाद बोड़ला के लोग सड़कों पर उतर आए। जिसका विरोध बोड़ला के लोगों ने चक्का जाम भी किया, जैसे ही बड़े भाई ने आत्महत्या किया तो छोटे भाई के खिलाफ पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर लिया। गृह मंत्री के गृह जिले में आम आदमी प्रताड़ित हो रहा है, आत्महत्या करने को मजबूर है।

Deepak Baij’s now : अरूण साव 717 सड़कों का कार्य आदेश सार्वजनिक करें

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सूचना के अधिकार में खुलासा हुआ है कि डेढ़ सालों में भाजपा सरकार ने मात्र 2 सड़कों की स्वीकृति दिया है वह भी मुंगेली ½ किमी की और मैनपाट में मात्र 0.45 मीटर की। इस खुलासे के बाद उपमुख्यमंत्री अरूण साव दावा कर रहे कि उनकी सरकार ने 717 सड़कें बनाई है। हमारी चुनौती है कि अरूण साव सही बोल रहे है तो इन 717 सड़को के कार्य आदेश को सार्वजनिक करें।

Deepak Baij’s now : डेढ़ महीना हो गए स्कूल खुले अब तक स्कूली बच्चों की किताबें नहीं मिली

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि डेढ़ माह हो चुके हैं स्कूल खुले लेकिन अब तक यह सरकार बच्चों को किताब वितरित नहीं कर पाई है। इस सरकार के सरकारी सिस्टम में खामियों की सजा पूरे प्रदेश के बच्चे और शिक्षक भोगने मजबूर हैं। किताबें गोदाम में पड़ी खराब हो रही हैं और बच्चों के स्कूल बैग खाली हैं।

स्कूलों में किताबों का पीडीएफ भेजा गया है, पीडीएफ से पढ़ा पाना शिक्षकों के लिए संभव नहीं है। भाजपा सरकार का फोकस शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने बिल्कुल नहीं है, यही कारण है कि अब तक बच्चों को ना किताब मिल पाया है, न गणवेश, साइकिल वितरण योजना तो इस सरकार में पूरी तरह से बंद हो गया है।

Deepak Baij’s now : महाअष्टमी की छुट्टी रद्द किया जाना दुर्भाग्यजनक

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि नवरात्रि में महाअष्टमी की मिलने वाली छुट्टी को भाजपा सरकार ने रद्द कर दिया है। कांग्रेस, सरकार के इस निर्णय का विरोध करती है। नवरात्रि में अष्टमी के दिन पूजा का विशेष विधान है। यह छुट्टी रद्द नहीं की जानी चाहिए। सरकार अपना निर्णय वापस ले।


Read More : राजनीति के ‘सत्ता सुख’ का अंत: पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को मृत्यु तक आजीवन कारावास 10 लाख रुपए का जुर्माना


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार