DAVV की ऑफिशियल वेबसाइट हैक कर अपलोड किए अश्लील वीडियो

इंदौर

इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट मंगलवार को हैक हो गई। हैकर्स ने वेबसाइट पर अश्लील वीडियो अपलोड कर दिया। हालांकि, मामले का पता चलते ही विश्वविद्यालय प्रबंधन ने उस पेज को डिसेबल करवा दिया। इसकी शिकायत साइबर सेल में की गई है।

पता चला है कि चाइना के हैकर्स ने इस बार वेबसाइट पर अटैक किया है। हैकर्स ने वेबसाइट के 16 नंबर पेज पीजी डिप्लोमा योगा थेरेपी पेज को हैक कर उस पर अश्लील वीडियो अपलोड कर दिए।

कुलपति रेणु जैन के मुताबिक वेबसाइट के 16 नंबर पेज पर चाइनीज भाषा में कुछ लिखा नजर आ रहा है। इसके बाद अश्लील वीडियो अपलोड कर दिए गए। कुलपति का कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से वेबसाइट में फेरबदल कर सिक्योरिटी बढ़ाई जा रही है।

पुराना डोमेन था

विश्वविद्यालय प्रबंधन के मुताबिक विश्वविद्यालय के पास पुराना डोमेन था। यह करीब 2 से 3 साल से बंद था। यह डोमेन किसी और को अलॉट हो गया। जिसे यह अलॉट हुआ, उसके द्वारा कुछ अपलोड किया गया होगा। हालांकि यह डोमेन विश्वविद्यालय की वेबसाइट से लिंक से था। उस वजह से अश्लील वीडियो अपलोड होने की बात कही जा रही है। हालांकि डीएवीवी प्रबंधन इसकी और भी जानकारी निकाल रहा है।

कुलपति डॉ. रेणु जैन ने बताया, वेबसाइट से सारी चीजें हटा दी गई हैं। वेबसाइट कुछ देर के लिए बंद थी, मगर अब वेबसाइट पहले की तरह चल रही है। वहीं, डीएवीवी के मीडिया प्रभारी डॉ. चंदन गुप्ता ने बताया कि आईटी सेंटर द्वारा वेबसाइट को फायर वॉल और अन्य तरीके से सिक्योर कर दिया गया है। इससे छात्रों को परेशानी नहीं आई है।

गौरतलब है, दो महीने पहले DAVV के पूर्व कुलपति की मेल आईडी भी हैक हुई थी। उस समय पहले रजिस्ट्रार समेत कई प्रोफेसर्स के ई-मेल आईडी हैक कर अधिकारियों, प्रोफेसर्स और अन्य से रुपए मांगे जा चुके हैं।

वेबसाइट ही कर ली हैक

वर्ष 2020 में DAVV की वेबसाइट हैक हुई थी। उस समय भी सीटीई के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू थी। वर्तमान में भी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू है। उस वक्त अधिकृत वेबसाइट www.dauniv.ac.in है, जबकि फर्जी वेबसाइट इसी एड्रेस www.dauniv.in से बनाई है।

यह पेज हुआ हैक

विश्वविद्यालय प्रबंधन की मानें तो वर्तमान में विद्यार्थियों के प्रवेश का समय चल रहा है। ऐसे में वेबसाइट हैक होना छात्रों के लिए दिक्कत की बात है। वेबसाइट में जाकर कोर्ट के अंदर 16 नंबर पर योगा कोर्स का ऑप्शन हटा दिया है। उसी पर हैकर्स द्वारा अश्लील वीडियो डाले गए थे।