Dance Deewane 3: गुरु सरोज खान को गोविंदा ने किया याद, शेयर किया फनी इंसिडेंट

टीवी शो डांस दीवाने 3 फैंस का पॉपुलर शो है. शो फैंस का भरपूर एंटरटेनमेंट करता नजर आता है. हाल ही में शो में गुरु पूर्णिमा स्पेशल एपिसोड रखा गया. इस दौरान स्पेशल गेस्ट के तौर पर गोविंदा, गणेश आचार्य और नोरा फतेही शामिल थे. ऐसे में नोरा ने शो के कंटेस्टेंट पीयूष की तारीफ की जिसके बाद गोविंदा को अपने करियर के शुरुआती समय से जुड़ा एक किस्सा याद आ गया. ये फनी किस्सा उनकी गुरू सरोज खान से जुड़ा हुआ था और गोविंदा की डेब्यू फिल्म के दौरान का था.

गोविंदा ने शेयर किया इंसिडेंट

अपनी डेब्यू फिल्म के दौरान का किस्सा शेयर करते हुए एक्टर ने कहा कि- मुझे याद है जब मैं अपनी पहली फिल्म में काम कर रहा था उस दौरान मुझे नीलम के साथ एक रोमांटिक सॉन्ग की शूटिंग करनी थी. मगर मैं नहीं कर पा रहा था. साइड में सरोज खान खड़ी थीं. उन्होंने पूछा कि क्या मैंने कभी किसी लड़की के साथ रोमांस किया था. मैंने कहा कि नहीं. उसके बाद तुरंत उन्होंने एक असिस्टेंट कोरियोग्राफर से कहा कि वो मुझे सिखाए कि रोमांटिक स्टेप्स कैसे किए जाते हैं. फिर मैंने कुछ-कुछ वैसा ही किया.
 
बता दें कि शो में ही कंटेस्टेंट पल्लवी, गोविंदा के पॉपुलर सॉन्ग तुम तो धोखेबाज हो पर परफॉर्म करती नजर आएंगी. इसके अलावा कई सारे और कंटेस्टेंट्स की धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. शो कलर्स टीवी पर ऑनएयर होता है.

गोविंदा रहे हैं ट्रेंड सेटर

वहीं गोविंदा की बात करें तो वे बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक ट्रेंड सेटर एक्टर माने जाते हैं. उन्होंने ना सिर्फ अपनी डांसिंग से लोगों को नई दिशा दी और इंडस्ट्री को ऊंचा मुकाम दिया बल्कि उन्होंने अपनी कॉमेडी से भी सभी को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया. एक्टर ने लव 86 फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में नीलम, तनूजा, रोहन कपूर और फरहा नाज जैसी एक्ट्रेस शामिल थीं. ये मूवी साल 1986 में रिलीज हुई थी.