CSK vs KKR IPL 2022: KKR ने जीता टॉस कर ली गेंदबाजी, उमेश यादव ने शुरुआत में ही CSK के दो विकेट गिराए

पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट रइडर्स के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमें इस मैच के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैदान पर उतर रही है। इस मुकाबले में केकेआर के श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। वहीं रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली सीएसके की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी रही है।

दोनों टीमें आखिरी बार आईपीएल के 14 वें सीजन के फाइनल में एक दूसरे के साथ टकराई थी, जिसमें चेन्नई की टीम ने खिताबी जीत हासिल कर चौथी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। वहीं केकेआर की टीम उप विजेता रही थी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच सीजन के इस पहले मैच में भिड़ंत काफी रोमाांचक होने की उम्मीद है।

विकेट !

उमेश यादव ने नो बॉल के बाद बेहतरीन वापसी करते हुए सीएसके को दिया पहला झटका। रुतुराज गायकवाड़ को भेजा पवेलियन। फिर दूसरे विकेट की खोज में उमेश यादव ने केकेआर को दिलाई दूसरी सफलता, वोन कॉनवे तीन रन बनाकर लौटे पवेलियन। अंबाटी रायडू क्रिज पर आए नए बल्लेबाज।

प्लेइंग XI-

CSK- रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे।

KKR- वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here