COVID-19 Updates : CG में 504, रायपुर में 53 और बिलासपुर में 33 कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि, वहीं 821 मरीज़ डिस्चार्ज हुए

रायपुर,

छत्तीसगढ़ में आज 504 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। जबकि आज 00 मरीज की मौत हुई है। वहीं 821 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। बता दें कि आज 24,963 टेस्ट हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक नए मरीजों की पुष्टि के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3539 हो गई है। जिसमें 504 पॉ़जिटिव मिले है। प्रदेश की पॉजिटिव दर 2.02 प्रतिशत पर पहुंच गई है, रायपुर में कोरोना के 53 नए मरीजों की पुष्टि की गई।