COVID-19 Updates: CG में 3841,रायपुर में 1018 और दुर्ग में 790 कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि, वहीं 3021 मरीज़ डिस्चार्ज हुए, 11 लोगों की मौत

रायपुर,

छत्तीसगढ़ में आज 3481 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। जबकि आज 11 मरीज की मौत हुई है। वहीं 3021 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। बता दें कि आज 27 हजार 377 टेस्ट हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक नए मरीजों की पुष्टि के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 31990 हो गई है। जिसमें 5661 पॉ़जिटिव मिले है। प्रदेश की पॉजिटिव दर 11.76 प्रतिशत पर पहुंच गई है, रायपुर में कोरोना के 1789 नए मरीजों की पुष्टि की गई।