Counting of votes : देवास संसदीय क्षेत्र में 155 राउंड में होगी मतगणना, सबसे ज्यादा आगर विस में 22 राउंड

न्यूज डेस्क/ by kuldeep shukla

Counting of votes
Counting of votes

देवास  | Counting of votes :  कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ऋजु बाफना ने बताया कि चार जून को संसदीय देवास की आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए मतगणना स्थलों पर कुल 122 टेबलें लगाई जाएंगी। जिस पर कुल 2309 मतदान केंद्रों के मतों की गणना की जाएगी। प्रात: 8.00 बजे से मतगणना शुरू होगी।

शाजापुर के शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में होगी मतगणना

Counting of votes : शाजापुर के शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में होने वाली मतगणना के लिए शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 18, शुजालपुर और कालापीपल क्षेत्र के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएंगी। इसी तरह शासकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय सीहोर में होने वाली मतगणना के लिए आष्टा विधानसभा क्षेत्र के लिए 20 टेबलें, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज आगर में होने वाली मतगणना के लिए आगर विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबलें, शासकीय केंद्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस परिसर देवास में होने वाली मतगणना के लिए सोनकच्छ, देवास और हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र के लिए 14-14 टेबलें लगाई जाएंगी। देवास लोकसभा क्षेत्र के पोस्टल बैलट की गणना के लिए 8 टेबलें लगाईं जाएंगी।


यह भी देखें: Pandit Pradeep Mishra : जिसके ललाट में शिव ने सील लगा दी वही इस पंडाल में आया है


 

 Counting of votes : 155 राउंड में होगी मतों की गणना

Counting of votes : देवास लोकसभा क्षेत्र के लिए 4 जून को होने वाली मतगणना कुल 155 राउंड में संपन्न होगी। जिसमें विधानसभा क्षेत्र 157-आष्टा के 17, विधानसभा क्षेत्र 166-आगर के 22, विधानसभा क्षेत्र 167-शाजापुर के 18, विधानसभा क्षेत्र 168-शुजालपुर के 19, विधानसभा क्षेत्र 169-कालापीपल के 19, विधानसभा क्षेत्र 170-सोनकच्छ के 21, विधानसभा क्षेत्र 171-देवास के 21 और विधानसभा क्षेत्र 172-हाटपिपल्या के 18 राउंड में मतों की गणना होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here