Corona Updates : प्रधानमंत्री मोदी देश में कोविड-19 की ताजा स्थिति की समीक्षा करेंगे

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पीएम मोदी दोपहर 3.30 बजे बैठक करेंगे.

नयी दिल्ली,  (भाषा)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में कोविड-19 की ताजा स्थिति की बृहस्पतिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।मालूम हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को ही विश्वभर में तेजी से बढ़ते कोविड-19 के ताजा मामलों को देखते हुए एक समीक्षा बैठक की थी।

चीन के बाद कई अन्य देशों में भी कोरोना #CoronaVirus के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। जापान और अमेरिका में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। केंद्र सरकार भी इसे लेकर अलर्ट मोड में है. भारत में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन BF.7 के मामले सामने आने के बाद सरकार ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी #PMNarendraModi ने दोपहर 3.30 बजे कोरोना के हालात को लेकर हाईलेवल मीटिंग बुलाई है।

बता दें कि इससे पहले बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी अधिकारियों के साथ बैठक की थी । इसमें कोरोना के हालात को लेकर चर्चा की गई अधिकारियों को कहना है कि भारत को फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने से कोरोना के फैसले से रोका जा सकता है।