सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस पर शहीदों और वीर जवानों का सम्मान: मुख्यमंत्री ने जताई कृतज्ञता

CM Sai respects veterans

जशपुर: CM Sai respects veterans: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 9वें सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस के अवसर पर वीर जवानों और शहीदों के परिवारों का सम्मान करते हुए उनके साहस और बलिदान को नमन किया। उन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में राष्ट्रपति द्वारा सेना मेडल से सम्मानित 81 वर्षीय अरुण कुमार को शाल, श्रीफल और प्रशस्ति पत्र देकर उनकी वीरता की सराहना की। अरुण कुमार ने अपने युद्ध के अनुभव साझा कर देश सेवा के गौरवपूर्ण क्षणों को याद किया।

Table of Contents

CM Sai respects veterans: शहीद परिवारों का सम्मान और सहायता का आश्वासन

मुख्यमंत्री ने जिले के तीन शहीद जवानों के परिवारों को सम्मानित किया:

  • शहीद सिपाही शिमोन केरकेट्टा: 1966 में मिजोरम में देश के दुश्मनों से लड़ते हुए शहादत।
  • शहीद राजेश बारा: 2002 में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में बलिदान।
  • शहीद अशोक राम भगत: 2020 में सिक्किम के ऑपरेशन स्नो लेपर्ड में शहादत।

मुख्यमंत्री ने शहीद सिपाही शिमोन केरकेट्टा की पत्नी को व्हीलचेयर प्रदान की और शहीद परिवारों की समस्याओं को सुनकर हरसंभव सहायता का भरोसा दिया।

CM Sai respects veterans: भारतीय सेना के गौरव को किया नमन

मुख्यमंत्री ने फील्ड मार्शल के. एम. करियप्पा के योगदान को याद करते हुए कहा कि यह दिन सशस्त्र बलों और उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है। सशस्त्र सेना वयोवृद्ध दिवस उन वीर जवानों के बलिदान और देश की रक्षा के प्रति उनकी निष्ठा को स्मरण करता है।

CM Sai respects veterans: कार्यक्रम में प्रमुख हस्तियां और भूतपूर्व सैनिकों की उपस्थिति

इस कार्यक्रम में विधायक गोमती साय, जिला भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के अधिकारी और सदस्य शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वीर सपूतों के बलिदान और योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।


Read More: CISF में दो नई बटालियन को मंजूरी: 2,000 युवाओं को मिलेगा रोजगार, राष्ट्रीय सुरक्षा होगी मजबूत