CM शिवराज ने शुरू की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में रेमडेसिविर उत्पादन के भी प्रयास करने और हर अस्पताल में आॅक्सीजन प्लांट लगवाने के प्रयास करने के अफसरों को निर्देश दिए है।  कोरोना की कोर ग्रुप की बैठक में कोरोना की तीसरी लहर की चुनौतियों से निपटने और प्रदेश में तैयारियों के लिए अधिकारियों  के साथ बैठक में उन्होंने यह निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी के लिए एक विशेषज्ञों की समिति बनाई जाए, जो यह अध्ययन करेगी कि प्रदेश में इसकी क्या संभावना है तथा  इसके लिए क्या-क्या तैयारियां एवं व्यवस्थाएं की जानी चाहिए।  उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य अधोसंरचना को अधिक से अधिक मजबूत बनाया जाए।  

मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी उद्यमियों को आॅक्सीजन प्लांट लगाने के लिए प्रेरित करें, इसके लिए सरकार अनुदान दे रही है।  दूसरी ओर  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर चर्चा की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया । मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री को प्रदेश में लगातार घट रहे पॉजिटिविटी रेट  और बढ़ रहे रिकवरी रेट की जानकारी  भी दी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री को रेमडेसिविर इंजेक्शन और आॅक्सीजन की उपलब्धता एवं इनकी आपूर्ति और प्रदेश में बनाए जा रहे नए आॅक्सीजन प्लांट्स और  प्रदेश में चल रहे वैक्सिनेशन की प्रगति पर भी चर्चा की ।   किल कोरोना अभियान,  कोरोना कर्फ्यू, कोरोना वालंटियर्स, आइसोलेशन सेंटर, प्रदेश में बने कोविड केयर सेंटर , अस्थायी कोविड अस्पतालों के निर्माण के लिए सरकार के प्रयास, जनजागरुकता अभियान, योग से निरोग अभियान की प्रगति के बारे में बताया ।