नई दिल्ली
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस बारे में सीएम अमरिंदर सिंह को एक खत लिखा है, जिसमें उन्होंने ब्रेक लेने की बात कही है। उन्होंने लिखा है कि मैं सक्रिय राजनीति से अस्थायी तौर पर ब्रेक चाहता हूं इसलिए आपसे निवेदन है कि कृपया मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त करें,प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझे इस पद के लिए चुनने के लिए आपका शुक्रिया।