Civil Services 2020 Result: UPSC की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 761 अभ्यर्थी हुए पास

नई दिल्ली

UPSC Civil Services 2020 Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2020 में हुई सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। कुल 761 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को पास किया है। सुभम कुमार नाम के अभ्यर्थी जिनका रोल नंबर 1519294 है, ने परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे अपना रिजल्ट नीचे दिए बॉक्स में चेक कर सकते हैं।

upsc इस परीक्षा को सामान्य वर्ग से 263, आर्थिक पिछड़ा वर्ग से 86, अन्य पिछड़ा वर्ग से 229, अनुसूचित जाति 122, अनुसूचित जनजाति से 61 अभ्यार्थियों ने पास किया है। जिसके बाद कुल मिलाकर 761 अभ्यार्थी इस परीक्षा को पास कर चुके है। इसके अलावा 150 अभयर्थियों को रिजर्व रखा गया है।

परीक्षा के नियमों में निहित प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के अनुसार विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति की जाएगी। सरकार द्वारा भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या में 180 आईएएस, 36 आईएफएस, आईपीएस 200, सेंट्रल सर्विस ग्रप ए 302, ग्रुप बी सर्विस 118 के साथ कुल 836 नियुक्तियां है।

यूपीएससी ने रिजल्ट के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यूपीएससी के परिसर में परीक्षा हॉल के पास एक “सुविधा काउंटर” है। उम्मीदवार अपनी परीक्षाओं/भर्ती के संबंध में कोई भी जानकारी/स्पष्टीकरण 10:00 बजे से 17:00 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर 23385271/23381125/23098543 पर प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम वेबसाइट यानी http//www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध है।

यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज 2020 के नतीजों का ऐलान कर दिया है. इस साल परिक्षा में शुभम कुमार ने टॉप किया है. वहीं जागृति अवस्थी ने दूसरा और अंकिता जैन तीसरा स्थान हासिल किया है. उम्मीदवार अपना रिज़ल्ट upsc.gov.in पर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं. सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में कुल 761 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं शामिल हैं. शुभम कुमार आईआईटी बाॅम्बे से सिविल इंजिनीयरिंग में ग्रेजुएट हैं. वहीं जागृति भोपाल में मैनिट से इलेक्ट्रिकल इंजिनीयरिंग में ग्रेजुएट हैं. टाॅप 25 उम्मीदवारों में 13 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं. इस बार के कामयाब उम्मीदवारों में 25 दिव्यांग श्रेणी के भी उम्मीदवार हैं. भोपाल की जागृति अवस्थी ने यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम 2020 में ओवरऑल सेकंड रैंक पर टॉप किया है, जबकि महिलाओं की ट्रेनिंग में जागृति टॉप पर है. जागृति अवस्थी MANIT भोपाल से बीटेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) में स्नातक किया है. रैंक 3- अंकिता जैन भी मध्य प्रदेश से ही है.

UPSC टॉप-5 में 3 लड़कियों ने बाजी मारी है 

  • रैंक 1- शुभम कुमार 
  • रैंक 2- जागृति अवस्थी 
  • रैंक 3- अंकिता जैन 
  • रैंक 4- यश शुक्ला 
  • रैंक 5- ममता यादव

पिछले साल टॉप 5 में से एक लड़की ने मारी थी बाजी 

वहीं बात करें संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा-2019 की तो टॉप 5 में से एक लड़की ने बाजी मारी थी.  यूपी के सुल्तानपुर (Sultanpur) की प्रतिभा वर्मा ने लड़कियों में पहला स्थान हासिल किया था वही प्रतिभा वर्मा की ओवरऑल रैंकिग 3 थी.

सिविल सर्विसेज परीक्षाओं का आयोजन प्रति वर्ष यूपीएससी तीन चरणों में करता है जिनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं. इन परीक्षाओं के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित कई अन्य सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन होता है.

प्रारंभिक परीक्षा पिछले साल साल चार अक्टूबर को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए 10 लाख 40 हजार 60 कैंडिडेट ने अप्लाई किया था और 4,82,770 लोग परीक्षा में बैठे थे. इनमें से 10 हजार 564 कैंडिटेड मुख्य परीक्षा के पास हुए. मुख्य परीक्षा इसी साल जनवरी में आयोजित की गई थी. इनमें से 2,053 कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए उत्तीर्ण हुए.

upsc

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here