Shot The CA : चार्टर्ड अकाउंटेंट को आफिस के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई

ca
Shot The CA

मुरादाबाद, ani | shot the CA उत्तर प्रदेश मुरादाबाद में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की उनके कार्यालय के बाहर अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। SSP हेमराज मीणा ने बताया, “इनकी मृत्यु सर में दो गोली लगने से हुई है। हम हत्या के कारण पता कर रहे हैं। हम घटना स्थल से साक्ष्यों को इकट्ठा कर रहे हैं।”

जानकारी के अनुसार वरिष्ठ सीए श्वेताभ तिवारी की बुधवार की रात उनके आफिस के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन्हें दिल्ली मार्ग पर अपेक्स हास्पिटल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। श्वेताव तिवारी का आफिस दिल्ली मार्ग पर ही बंसल कांप्लेक्स में है। उनकी श्वेताभ एंड एसोसिएट के नाम से फर्म है। रात करीब 9.45 बजे उन्हें जबड़े से सटाकर दो गोली मारी गई हैं। घटना का कारण अज्ञात है। अपेक्स अस्पताल के डा. मगन मेहरोत्रा का कहना है कि करीब 10 बजे सीए को लेकर कुछ लोग आए थे। अस्पताल पहुंचने तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। गोली करीब से मारी गई है। मुंह में खून भरा था। सिर में भी चोट है। रामगंगा विहार की साई एन्कलेव निवासी तिवारी के परिवार में पत्नी शालिनी और जुड़वां बेटे कार्तिक व सार्थक हैं।

बेखौफ बदमाश दिल्ली रोड पर वरिष्ठ सीए श्वेताभ तिवारी की हत्या करने के बाद फरार हो गए। पुलिस जांच में जुटी है अज्ञात आरोपी फरार ।