Cg Breaking : समीर विश्नोई की पत्नि ने ई.डी के खिलाफ की शिकायत

रायपुर। कुलदीप शुक्ला

ई.डी. अधिकारियों द्वारा की गयी अवैधानिक कार्यवाही के खिलाफ समीर विश्नोई की पत्नि ने पुलिस महानिदेशक कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।  ईडी के अधिकारियों के संबंध मे उचित जांच करवाकर मुझे एवं मेरे परिवार के सदस्यों की जानमाल की सुरक्षा प्रदान करने एवं ई. सी. आई. आर. एवं शेड्यूल एफ. आई. आर. की प्रति उपलब्ध कराने के लिए पुलिस महानिदेशक से  की शिकायत । ईडी के अधिकारियों के खिलाफ जांच की मांग की ।

बता दे की कल प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गुरूवार को 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार लोगों में एक आईएएस अधिकारी समीर विश्नोई भी शामिल हैं।

क्या है शिकायत 

IMG 20221013 WA0333

IMG 20221013 WA0332

IMG 20221013 WA0336