Chhattisgarh राज्य सरकार ने राज्य के 40 आईपीएस अधिकारियों (IPS Transfer)तबादलों की लंबी लिस्ट जारी की है. रतन लाल डांगी को सरगुजा आईजी का अतिरिक्त प्रभार देते हुए सरगुजा आईजी को पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया है. इसी प्रकार से राज्य के 21 जिलों के एसपी को बदल दिया गया है. इतना ही नहीं 2010 बैच के आईपीएस गिरजा शंकर जायसवाल को मुख्यमंत्री सुरक्षा में एसपी बनाया गया है. इन सब के अलावा 2015 बैच के आपीएस और मौजूदा पेंड्रा-गोरेला-मरवाही एसपी सूरज सिंह को राज्यपाल के परिसहायक की जिम्मेदारी दी गई है.
- दीपक कुमार झा बस्तर से बिलासपुर एसपी बनाए गए
- जितेंद्र सिंह मीणा बालोद से बस्तर एसपी बनाए गए
- प्रशांत अग्रवाल बिलासपुर से दुर्ग एसपी बनाए गए
- पारुल माथुर जांजगीर से गरियाबंद एसपी बनाई गईं
- अमित तुकाराम सरगुजा एसपी बनाए गए
- अभिषेक मीणा कोरबा से रायगढ़ एसपी बनाए गए
- सदानंद कुमार बालोद एसपी बनाए गए
- अरविंद कुजूर मुंगेली से बेमेतरा एसपी बनाए गए
- संतोष सिंह से रायगढ़ से कोरिया एसपी बनाए गए
- मोहित गर्ग नारायणपुर से कवर्धा एसपी बनाए गए
- भोजराम पटेल गरियाबंद से कोरबा एसपी बनाए गए
- शलभ सिन्हा कवर्धा से कांकेर एसपी बनाए गए
- भावना गुप्ता सूरजपुर एसपी बनाई गई
- उदय किरण नारायणपुर एसपी बनाए गए
- त्रिलोक बंसल पेंड्रा गौरेला मरवाही एसपी बनाए गए,
- प्रशांत ठाकुर दुर्ग से जांजगीर एसपी बनाए गए
- राजेश कुकरेजा सूरजपुर से रायपुर रेल एसपी बनाए गए
- विजय अग्रवाल जशपुर एसपी बनाए गए
- डीआर आंचला मुंगेली एसपी बनाए गए
- सुनील शर्मा सुकमा एसपी बनाए गए
- प्रफुल्ल ठाकुर गरियाबंद से धमतरी एसपी बनाए गए















