BSPS : पीएचई मंत्री गुरू रूद्र कुमार को भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ ने चंदन की लकड़ी से बने अशोक स्तंभ और पुन्नाड़ी शाल देकर किया सम्मान…

रायपुर

भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (बीएसपीएस) के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव नितिन चौबे के नेतृत्व में गुरूवार को पीएचई  मंत्री गुरू रूद्र कुमार से उनके दफ्तर में सौंजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्हें चंदन की लकड़ी से बने अशोक स्तंभ और तमिलनाडू की शाल (पुन्नाड़ी) भेंट किया गया।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष नितिन चौबे ने मंत्री गुरू रूद्र कुमार को बताया कि हमारे राष्ट्रीय सेमिनार में आपके लिए भेजा किया जिसे हमारी टीम द्वारा आज ससम्मान भेंट किया जा रहा है। चौबे ने मंत्री को यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जो पत्रकारों को हित में जो काम किया जा रहा इसकी जानकारी हमने दिया इस पर हमारे राष्ट्रीय पद्धाधिकारियों ने तारीफ किया और छत्तीसगढ़ के नेताओं के लिए राष्ट्रीय टीम ने एक भेंट भी दिया गया है। जिसें आप लोगों के हमारी टीम द्वारा दिया जा रहा है। आज भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मंत्री से मिलकर जब उन्हें स्मृति चिन्ह दिया इस दौरान जब तमिलनाडू के प्रसिद्ध स्मृति चिन्ह के रूप में चंदन की लकड़ी से बने अशोक स्तंभ और पुन्नाड़ी शाल दिया तो मंत्री भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की खूब तारीफ किया। मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने कहा मैं हमेशा आप लोगों के साथ खड़ा हूं। आप लोगों ने मेरे लिए तमिलनाडू की खास चीज भेंट किया इसके लिए आप सभी को धन्यवाद।

आज प्रतिनिधि मंडल में नितिन चौबे (प्रदेश अध्यक्ष) एवं राष्ट्रीय सचिव , मनीष वोरा (महासचिव) एवं राष्ट्रीय सदस्य ,गंगेश द्विवेदी (कोषाध्यक्ष) एवं राष्ट्रीय सदस्य ,सुखनंदन बंजारे (उपाध्यक्ष) एवं प्रवक्ता , विश्वनाथ साहू (सचिव), श्रवण यदु ( सचिव ) एवं प्रवक्ता , पवन सिंह ठाकुर (सचिव) एवं संयोजक , अमित मिश्रा, विक्की पंजवानी,लवींदर पाल सिंघोत्रा संतोष महानंद सुशांत राव सहित अन्य शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here