Bihar CM Sapath Grahan: नीतीश कुमार सर्वसम्मति से NDA विधायक दल के नेता चुने गए, कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

Bihar CM Sapath Grahan
Bihar CM Sapath Grahan

बिहार: Bihar CM Sapath Grahan: बिहार चुनाव परिणाम आने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने 202 सीटों पर जीत दर्ज कर स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया है। बहुमत मिलने के बाद नई सरकार गठन की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।

मंगलवार को हुई बैठक में NDA विधायकों ने सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया। इसके साथ ही अब उनके नाम पर मुहर लग गई है और वे बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। गठबंधन दलों ने उनके नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास जताया है।

Bihar CM Sapath Grahan: भाजपा सांसद संजय जयसवाल ने कहा,

“बिहार बीजेपी का हर कार्यकर्ता आज लिए गए फैसले के साथ है। बिहार की जनता ने ‘घुसपेटिया बचाओ अभियान’ को खारिज कर दिया है। इसके परिणामस्वरूप पश्चिम बंगाल से भी घुसपैठियों को बाहर निकाला जाएगा। पश्चिम बंगाल में भी हम भारी बहुमत से जीतेंगे।”

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सर्वसम्मति से चुने गए

Bihar CM Sapath Grahan: बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने बताया कि “विधायकों ने सर्वसम्मति से सम्राट चौधरी को बिहार बीजेपी विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुनने के प्रस्ताव का समर्थन किया।”

“महागठबंधन को जनता से माफी मांगनी चाहिए” – गिरिराज सिंह

Bihar CM Sapath Grahan: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “यह एनडीए सरकार है। बीस साल सत्ता में रहने के बाद भी इसे जनता का अपार समर्थन मिला है। लोगों ने जातिवाद को खारिज कर दिया और नए बिहार के लिए नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को आशीर्वाद दिया। महागठबंधन को इसे स्वीकार करना चाहिए और जनता से माफी मांगनी चाहिए।”

सरकार गठन की तैयारियाँ अंतिम चरण में

Bihar CM Sapath Grahan: NDA की ओर से राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंप दिया गया है और नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। बुधवार को होने वाले शपथग्रहण समारोह में एनडीए के शीर्ष नेता और नव-निर्वाचित विधायक शामिल होंगे।
मंत्रिमंडल के गठन को लेकर बातचीत जारी है, और संकेत मिल रहे हैं कि मंत्रालयों के बंटवारे पर लगभग सहमति बन चुकी है।

स्पष्ट बहुमत और राजनीतिक एकजुटता के साथ नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार की बागडोर संभालने जा रहे हैं। राज्य की जनता अब नई सरकार के कामकाज को लेकर उत्सुक है।

Read More : जयशंकर ने की पुतिन से मुलाकात, वार्षिक शिखर सम्मेलन की तैयारियों से अवगत कराया

#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार