Bihar Cabinet :नीतीश ने कैबिनेट का विस्तार करने के साथ नए मंत्रियों के विभागों का किया बंटवारा

बिहार,

बिहार में नीतीश सरकार अपनी कैबिनेट का विस्तार करने के साथ ही मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया है। मुख्यमंत्री ने सामान्य प्रशासन के साथ ही गृह विभाग अपने पास ही रखा है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास के साथ ही ग्रामीण विकास कार्य विभाग मिला है। वित्त और संसदीय कार्य विभाग विजय चौधरी को मिला है। वहीं तेज प्रताप यादव को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मिला है।

नीतीश ने अपनी कैबिनेट का विस्तार आज किया।  राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में 31 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। राष्ट्रीय जनता दल की ओर से 16 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली जबकि जनता दल यूनाइटेड के 11 विधायकों को मंत्री बनाया गया है। इनमें नीतीश ने सभी पुराने मंत्रियों को अपनी कैबिनेट में जगह दी है। वहीं कांग्रेस के दो विधायक मंत्री बनाए गए हैं जबकि हम को एक और एक निर्दलीय विधायक को मंत्री पद मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here