Big Exports : मई में निर्यात में 9 प्रतिशत की वृद्धि

Big Exports
Big Exports

नई दिल्ली | Big Exports : वाणिज्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक और इंजीनियरिंग सामानों के निर्यात में आई तेजी के कारण भारत के निर्यात में मई में 9.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई। यह 38.13 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया।

मई में निर्यात में वृद्धि के साथ व्यापारिक क्षेत्र के लिए आशावादी 

Big Exports : वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा, मई में निर्यात में वृद्धि के साथ व्यापारिक क्षेत्र के लिए चीजें आशावादी दिख रही हैं। फार्मास्युटिकल उत्पादों व इंजीनियरिंग सामानों और अन्य वस्तुओं के निर्यात में तेजी आ रही है।


यह भी देखें:  Sab Bane Bane : कलेक्टर डॉ. सिंह ने पूछा सब बने बने ग्रामीणों ने हस्ते हुए कहा सब बने Best हे साहब

Big Exports : विकसित अर्थव्यवस्थाओं में मुद्रास्फीति कम

बर्थवाल ने कहा अमेरिका को निर्यात में तेजी आई है। विकसित अर्थव्यवस्थाओं में मुद्रास्फीति कम हुई है, इससे वहां मांग बढ़ने और भारत से आयात में वृद्धि की संभावना है।

Big Exports : हालांकि, इस महीने आयात 14.45 प्रतिशत बढ़कर 61.91 बिलियन डॉलर हो गया। इससे देश का व्यापार घाटा अप्रैल के 19.1 बिलियन डॉलर से बढ़कर मई में 23.78 बिलियन डॉलर हो गया।

Big Exports : पेट्रोलियम उत्पादों में 15.75 प्रतिशत वृद्धि दर्ज 

इलेक्ट्रॉनिक सामानों के निर्यात में 22.97 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई। इसी तरह, पेट्रोलियम उत्पादों में 15.75 प्रतिशत और इंजीनियरिंग के सामानों में 7.39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए  हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है. )

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here