भोजपुरी
नई भोजपुरी फ़िल्म ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ के पोस्टर ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया में खूब वाहवाही लूटी है.
भोजपुरी फिल्मों के सुप्रसिद्ध निर्माता- निर्देशक व संगीतकार राजकुमार आर पाण्डेय की नई भोजपुरी फ़िल्म ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ का पहला पोस्टर सोशल मीडिया के विभिन प्लेटफार्म पर रिलीज कर दिया गया है. पहले पोस्टर ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया में खूब वाहवाही लूट रही है. इस फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक राजकुमार आर पाण्डेय ने फ़िल्म के पोस्टर शेयर करते हुए अपने फेसबुक पर लिखा कि” यह मेरी ड्रीम प्रोजेक्ट है जो सम्पूर्ण साफ सुथरी पारिवारिक है जिसके कॉन्सेप्ट काफी अच्छी है, जिसे हर वर्ग के दर्शक देख सकते है
साईदीप फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म के फर्स्ट लुक में युवा सुपरस्टार प्रदीप पाण्डेय चिंटू और अभिनेत्री काजल राघवानी अलग अलग अंदाज में बैठे नज़र आ रही है.यह फर्स्ट लुक दर्शको को बेहद पसंद आ रही है, हज़ारों लोगों ने इसे अपने मीडिया एकांउन्ट पर शेयर भी किया है














