बिलासपुर । bharat samman 2025 drona public school now : देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित भव्य भारत सम्मान 2025 समारोह में देश के विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट नेता एवं गणमान्य अतिथि एकत्र हुए और उत्कृष्ट तथा सेवा की भावना को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में शामिल विशिष्ट अतिथियों में रहे
bharat samman 2025 drona public school now : अरुणाचल प्रदेश सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री न्योटो डुका म, भारत सरकार के सांसद डॉ. रविंद्र नारायण बेहेरा, राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद अरुणाचल प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. टेज ताकी, विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार डॉ. अलो लीबंगा, केरल राज्य मानव अधिकार आयोग के महानिदेशक डॉ. संजीव पट जोशी

सेवानिवृत महानिरीक्षक पुलिस एवं केंद्रीय कल्याण बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चावला, डी बीआर ए एन एल यू सोनीपत की संस्थापक कुलपति प्रो. विनी कपूर मेहरा, दिल्ली सरकार की पूर्व उपनिदेशक डॉ. राजेश्वरी कापड़ी, विवेकानंद ग्लोबल विश्वविद्यालय जयपुर के कुलपति प्रो. एन डी माथुर तथा भाजपा प्रवक्ता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता सिद्धार्थ यादव शामिल रहे।
bharat samman 2025 drona public school now : द्रोणा पब्लिक स्कूल को सम्मानित
इस गरिमामयी अवसर पर द्रोणा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ. अशोक पांडेय द्वारा संचालित उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रबंधन, नेतृत्व कौशल एवं नवाचार बेस्ट स्कूल ऑफ़ इंडिया पुरस्कार से द्रोणा पब्लिक स्कूल को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनकी शैक्षिक संस्था द्रोणा पब्लिक स्कूल के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे अनुकरणीय कार्यों की सराहना का प्रतीक रहा।

bharat samman 2025 drona public school now : इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा के जगत में नई रोशनी, निरंतर साधना, शिक्षा को हमेशा प्रेरणादाई बनाते हुए निरंतर उनके द्वारा प्रयास किया गया है। कार्यक्रम के अंत में सभी सम्मानित अतिथियों ने डॉ. अशोक पांडेय को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ दीं।
Read More: पाचन को दुरुस्त कर भूख बढ़ाएं, इन योगासनों से मिलेगा लाभ
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार