Bharat Band: 27 सितंबर को किसानों ने फिर भारत बंद का ऐलान किया..

 

कृषि कानून के खिलाफ और उसे वापस लेने की जिद पर अड़े किसानों ने एक बार फिर भारत बंद का ऐलान किया है. 27 सितंबर को देशभर में एक बार फिर से किसान भारत बंद करेंगे. बता दें कि देश में तीनों नए कृषि कानूनों को संसद के दोनों सदनों से पारित हुए एक साल से ज्यादा हो गया है और इन कानूनों को किसान विरोधी बताकर इनके खिलाफ किसान दिल्ली से सटी सीमाओं पर करीब एक साल से प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके साथ देश के अलग-अलग राज्यों में भी किसान जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

भारत बंद को सफल बनाने के लिए यूपी के सभी जिलों में किसान संगठन ट्रेड यूनियन, युवा संगठन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, व्यापारी संगठन के साथ बैठक भी की गई है जिसमें इसे लेकर पूरी तैयारी पर विचार विमर्श किया गया है. किसानों की इसबार पूरी कोशिश है कि हर मोर्चे पर बंद सफल रहे और सरकार को उनकी मांगों के आगे झुकना पड़े.

किसान संगठनों ने कहा-शांतिपूर्ण होगा भारत बंद

किसान मोर्चा ने 27 सितंबर को देशभर में भारत बंद का ऐलान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा के अलावा कई और किसान संगठन भी 27 सितंबर को होनेवाले इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. इस बारे में किसान संगठनों ने कहा कि भारत बंद शांतिपूर्ण होगा. किसी को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.

संयुक्त किसान मोर्चा ने दिशानिर्देश जारी किए

संयुक्त किसान मोर्चा ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि बंद के दौरान लोगों को स्वेच्छा से सब कुछ बंद करने की अपील की जाए. किसी पर किसी तरह की जबरदस्ती न की जाए. इस आंदोलन में किसी भी तरह की हिंसा या तोड़फोड़ ना हो. साथ ही कहा गया है कि यह बंद सरकार के खिलाफ है, जनता के खिलाफ नहीं.