Benefits Of Carrot : गाजर का सेवन स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद.

Benefits Of Carrot : गाजर में पौष्टिक तत्वों का खजाना होता है। आप इसे सलाद में रोज खाने से आपकी सेहत को कई लाभ पहुंचेंगे। गाजर खाने के बेनिफिट्स जानने के लिए पढ़ें आर्टिसलाद खाने के फायदों के बारे में हम सभी सुन चुके है। मगर सलाद में केवल टमाटर-प्याज खाने से ही काम चल जाता है या फिर अन्य सब्जियों को भी शामिल करना चाहिए? यह सवाल हम सभी के मन में उठता है। ऐसे में हमने न्यूट्रिशनिस्ट कविता देवगन से जानने की कोशिश की कि सलाद में प्याज और टमाटर के अलावा और कौन सी सब्जियों का सेवन रोज करना चाहिए।2f17ff32cc67cf2a156feac440030517

गाजर की विशेषता यहीं खत्म नहीं होती है। यह त्वचा,  बालों और शरीर की अंदरूनी सफाई के लिए भी बहुत अच्छा होता है। अगर हड्डियां कमजोर हैं, तो गाजर का सेवन करने से उसमें मजबूती आ जाती है, क्योंकि इसमें कैल्शियम और पोटेशियम की अच्‍छी मात्रा होती है।’

मजबूत होता है इम्‍यून सिस्‍टम 2018 1image 17 08 139721952how to make carrot juic

गाजर का रोज सलाद में सेवन करने से आपका इम्‍यून सिस्‍टम भी मजबूत होता है। ‘गाजर में बीटा-कैरोटीन होता है, इम्‍यून सिस्‍टम को मजबूत बनाने के लिए यह बहुत ही लाभकारी तत्व है।’ अगर आप को सलाद में गाजर खाने में दिक्कत है, तो आप रोज एक ग्‍लास गाजर का जूस या गाजर का रायता खा सकते हैं। इससे भी आपको बहुत लाभ पहुंचेगा।

पाचन तंत्र को बनाती है मजबूत

गाजर खाने से आपको पेट से जुड़ी समस्या नहीं होती है। फाइबर का अच्छा सोर्स होने के कारण गाजर कब्ज, पेट के फूलने और पाचन संबंधी दिक्कतों में राहत पहुंचाती है। साथ ही गाजर खाने से पेट में ऐंठन की भी शिकायत दूर हो जाती है। अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो रोज सलाद में 1 गाजर का सेवन जरूर करें।

मुंह के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद16 36 334002505carrot naripunjabkesari 2

गाजर में विटामिन-ए प्रचुर मात्रा में होता है। इस कारण मुंह के स्वास्थ्य के लिए गाजर खाना बहुत ही फायदेमंद है। खासतौर पर अगर आपको मसूड़ों के फूलने की समस्या है, तो आपको गाजर रोज ही खानी चाहिए।

आंखों के लिए फायदेमंद है गाजर 

गाजर आंखों की सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। इसमें विटामिन-सी अच्‍छी मात्रा में उपस्थित होता है, साथ ही गाजर में बीटा-कैरोटीन भी पाया जाता है, जो आंखों की सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। गाजर उन लोगों को खासतौर पर खानी चाहिए, जिन्‍हें अंधेपन की शिकायत हो जाती है। आप यूं समझ सकते हैं कि गाजर आंखों की रोशनीaankho ke liye gajar khane ke fayde

ब्लड शुगर कंट्रोल करती है गाजर 

अगर आपको डायबिटीज है, तो गाजर आपके लिए वरदान है। आपको इसे अपनी डाइट का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए । आप गाजर को सलाद के रूप में भी खा सकते हैं और इसका जूस भी पी सकते हैं। यह ब्‍लड में शुगर की मात्रा को नियंत्रित करती है। इतना ही नहीं, यह शरीर में इंसुलिन प्रोडक्शन डायबिटीज कंट्रोल करने के देसी नुस्‍खे को बेहतर बनाती है, जिससे शुगर कंट्रोल रहती है।