भूपेश कक्का के राज में बेमेतरा लव जेहाद का एक केंद्र बन गया है – अमित शाह

साजा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने का दावा करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव समाप्त हो गया है पहले चरण में भूपेश काका का सूपड़ा साफ हो रहा है। बुधवार को साजा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू के समर्थन में आहूत विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए श्री शाह ने हुँकार भरी कि बिरनपुर में नृशंस हत्या के शिकार हुए भुनेश्वर साहू को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी हमारी है और हम अपराधियों को हर हाल में सजा दिलाकर रहेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने माँ बमलेश्वरी, माँ खल्लारी, माँ चंद्रहासिनी और माँ दंतेश्वरी को प्रणाम कर और आदिवासी जनजतीय गौरव दिवस के मौके पर भगवान बिरसा मुंडा को उनके जन्म दिवस पर नमन करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि छत्तीसगढ़ में कमल खिलने वाला है, भाजपा की सरकार बनने वाली है। सट्टेबाज भी अब कह रहे हैं कि भ्रष्टाचार करने वाली यह भूपेश सरकार जा रही है। साजा विधानसभा क्षेत्र में हमारे ईश्वर साहू एक प्रत्याशी ही नहीं हैं, अपितु ईश्वर साहू प्रतीक हैं न्याय की लड़ाई के। भूपेश काका के राज में बिरनपुर में सांप्रदायिक तत्वों ने भाई ईश्वर साहू के बेटे भुनेश्वर साहू को नोच-नोचकर मार डाला। बाद में भूपेश काका के लोग वहाँ पर ईश्वर साहू के पास चेक और नौकरी लेकर गए और कहा कि आप न्याय की मांग मत करो। लेकिन ईश्वर साहू ने इतनी गरीबी में भी कहा कि मुझे नौकरी और पैसा नहीं चाहिए, मुझे मेरे बेटे के लिए न्याय चाहिए। भुनेश्वर साहू को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी हमारी है, किसी को भी कानून के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं है। सांप्रदायिक तत्वों के लिए वोट बैंक की शरण में भूपेश बघेल गए हैं। छत्तीसगढ़ में न जाने कितने भुनेश्वर साहू शहीद हो गए हैं, मगर आपके माथे पर जूँ तक नहीं रेंगी।

शाह ने कहा कि भूपेश सरकार का समय अब समाप्त हो गया है, उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। भुनेश्वर साहू की हत्या करने वाले हर एक व्यक्ति को चुन-चुनकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार जेल के सलाखों के पीछे डालेगी।

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि भूपेश कक्का के राज में बेमेतरा लव जेहाद का एक केंद्र बन गया है। साहू समाज, लोधी समाज, और गोंड समाज की बेटियाँ इनके निशाने पर हैं और सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है। इस सरकार को कौन जगा सकता है? उसको प्रदेश और साजा-बेमेतरा की जनता ही जगा सकती है। शाह ने अपील की कि 17 नवंबर को मतदान के दूसरे चरण में उलटफेर कर दो, भूपेश सरकार की जगह कमल फूल की सरकार ला दो, भाजपा का वादजा है कि यह लव जिहाद चलाने की किसी की हिम्मत नहीं होगी। भूपेश सरकार ने दुर्ग संभाग को बर्बाद करके रख दिया है। यह दुर्ग संभाग रमन सिंह सरकार के समय में शिक्षा का केंद्र बना हुआ था। पूरे छत्तीसगढ़ के युवा दुर्ग में शिक्षा के लिए आते थे। रमन सिंह की सरकार ने शिक्षा का केंद्र बनाया और भूपेश सरकार ने शिक्षा के केंद्र को सट्टे का केंद्र बनाने का काम किया है। श्री शाह ने कहा कि 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार बनने वाली है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है कि एक लाख सरकारी पदों पर एक साथ सीधी भर्ती करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी। छत्तीसगढ़ श्रीराम का ननिहाल है, यह माता कौशल्या मायका है। अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए कि नहीं बनना चाहिए? कांग्रेस पार्टी 70 वर्षों से राम मंदिर को लटका रही थी, अटका रही थी, भटका रही थी। प्रधानमंत्री श्री मोदी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। राहुल गांधी 2014 से 19 तक हमें बहुत परेशान करते रहे कि मंदिर वहीं बनाएंगे, तिथि नहीं बताएंगे। इसलिए साजा वालों के सामने राहुल गांधी सुन लें कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। सभी छत्तीसगढ़ वालों को भाजपा सरकार अयोध्या में श्री राम मंदिर का दर्शन कराएगी।

केंद्रीय गृह मंत्री  शाह ने प्रदेश सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि भूपेश कक्का ने शराबबंदी का वादा किया था, शराबबंदी नहीं की, उल्टे एक्साइज घोटाले में 5000 करोड रुपए डकार गए। भाजपा ने तय किया है कि छत्तीसगढ़ की हर माता को 500 रुपए में 5 साल तक गैस का सिलेंडर देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी, हर विवाहित महिला को हर साल 12,000 रुपए भाजपा की सरकार देगी।  शाह ने सभी महतारियों से निवेदन किया कि भाजपा के कार्यकर्ता फॉर्म भरा रहे हैं। फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन करा लेना। अब यह भूपेश कक्का भी कह रहे हैं कि हम भी देंगे। जिनकी खुद की गारंटी नहीं है, उसकी गारंटी का कोई मतलब है क्या? भाजपा का घोषणा पत्र नरेंद्र मोदी की गारंटी है। हमने जो कहा है, हम वही करेंगे।  रेडी टू ईट में स्व-सहायता समूहों को मान्यता देंगे और ग्रामीण महिलाओं को रोजगार देंगे। शाह ने कटाक्ष करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री प्री-पेड मुख्यमंत्री हैं, जितनी घूस दोगे, उतना ही काम करेंगे, वरना नहीं करेंगे। पूरे छत्तीसगढ़ को कांग्रेस पार्टी का कलेक्शन मास्टर और एटीएम बनाने के काम भूपेश कक्का ने किया है। प्रदेश में हुए घोटालों की श्रृंखला का जिक्र कर कहा कि 6600 करोड़ का पीडीएस घोटाला, 5000 करोड़ का महादेव एप घोटाला, पब्लिक सर्विस कमीशन में घोटाला, डीएफ में 700 करोड़ का घोटाला, आदिवासियों का पैसा खाने का घोटाला, 267 एसटी-एससी युवाओं की भर्ती में घोटाला कांग्रेस सरकार ने इन पाँच सालों में किए हैं। और तो और, पूरे देशभर में किसी ने गाय के गोबर में घोटाला नहीं किया लेकिन भूपेश कक्का ने गौठान घोटाले में गाय के गोबर को भी नहीं छोड़ा। इसमें भी भ्रष्टाचार कर हजारों करोड रुपए भूपेश कक्का डकार गए हैं। भाजपा का वादा है, जो पैसा खा गए हैं, उनको उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी। गरीबों की पाई-पाई उनसे वसूलेंगे और गरीब के एकाउंट में, माताओं-बहनों के एकाउंट में डालेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में हजारों करोड़ का घोटाला करने वालों को माफ नहीं किया जा सकता। यहाँ 15 साल तक भाजपा की सरकार थी। रमन सिंह को चावल वाले बाबा के नाम से जानते थे, हमने हर गरीब को खाना खिलाया, हर आदिवासी के चरण में चरण पादुका पहनाई, छत्तीसगढ़ को सीमेंट हब, एल्युमिनियम हब, इस्पात हब, शिक्षा हब बनाने का काम रमन सरकार ने किया। धान खरीदी को लेकर कांग्रेस के दुष्प्रचार पर शाह ने कहा कि कांग्रेसी धान-धान कर रहे हैं। 27 सौ रुपए में धान खरीदते हैं, जिसमें से 2200 रुपए मोदी सरकार का है। सिर्फ 500 रुपए जोड़कर वह गोल-गोल बात करते हैं। हमारी मोदी गारंटी है कि हर किसान से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 3100 रुपए में भाजपा की सरकार खरीदेगी। 5500 रुपए में तेंदूपत्ता खरीदेगी और 4500 बोनस और 15 दिन की गारंटी भारतीय जनता पार्टी ने आदिवासी भाई बहनों के लिए दी है।

शाह ने कहा कि हमने तय किया है, आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को देश का नंबर वन राज्य बनाएंगे। सारे राज्य के बीच यह स्पर्धा  मोदी ने शुरू की है। इसमें छत्तीसगढ़ पीछे नहीं रहेगा। जब हमारी सरकार थी, तब मनरेगा में डेढ़ सौ दिन का रोजगार देने वाला एकमात्र राज्य छत्तीसगढ़ रहा है। मजदूरी करने वाली बहनों को मातृत्व अवकाश देने वाला सबसे पहला राज्य छत्तीसगढ़ है। पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत मातृशक्ति को आरक्षण देने वाले राज्य छत्तीसगढ़ है, नगरीय निकाय में आरक्षण देने वाला राज्य छत्तीसगढ़ है। भूपेश बघेल ने 5 साल में छत्तीसगढ़ को करप्शन का गढ़ बनाने का काम किया है। श्री शाह ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि आपका वोट सिर्फ भाजपा की सरकार ही नहीं बनाएगा, बल्कि आपका एक वोट भाई भुनेश्वर साहू को न्याय दिलाने का काम करेगा, यह तुष्टीकरण की राजनीति को सबक सिखाने का काम करेगा।

साजा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनके बेटे भुवनेश्वर साहू की हत्या आठ माह पूर्व दूसरे समुदाय के लोगों के द्वारा कर दी गई। वह शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने गुहार नहीं सुनी। कांग्रेस का कोई भी मंत्री, विधायक या नेता मेरे घर नहीं आए, बल्कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और भाजपा के लोग दु:ख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हुए और आँसू पोंछने का काम किया। श्री साहू ने कहा कि इस मामले में तुष्टीकरण, जातिवाद की राजनीति करने वाली और भाई को भाई से लड़ाने वाली कांग्रेस के लोग मुझे सांत्वना देने के बजाय उन्हें खरीदने के लिये दस लाख रुपये का चेक और सरकारी नौकरी का ऑफर देने घर आए लेकिन उन्होंने कांग्रेसियों का ऑफर अस्वीकार कर दिया।

इस अवसर पर साजा विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व जनपद सदस्य, कांग्रेस सेवादल के पूर्व प्रदेश सचिव व साजा विस प्रभारी और पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. रामावतार लोधी ने कांग्रेस की रीति-नीति और भूपेश सरकार के आतंकराज व अत्याचार से त्रस्त होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने माला और भाजपा का दुपट्टा पहनाकर उन्हें भाजपा की सदस्यता प्रदान की। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष व दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र सिंह सवन्नी, जिला प्रभारी लन साहू, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, रवींद्र राय समेत भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here