Bell Bottom ट्रेलर रिव्यु

बॉलिवुड ऐक्शन स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्टअवेटेड फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। अक्षय कुमार सहित फिल्म की पूरी टीम ने मंगलवार यानी 3 अगस्त को दिल्ली से ट्रेलर (Bell Bottom Trailer) रिलीज किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता भी नजर आएंगी।

फिल्म के करीब साढ़े तीन मिनट के ट्रेलर में दिखाया गया है कि भारत का एक प्लेन हाईजैक हो जाता है और इसके बाद बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने की प्लानिंग होती है। ये तय किया जाता है कि बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने कौन जाएगा तब अक्षय कुमार की एंट्री होती है। इसके बाद वह अपने मिशन पर निकल पड़ते हैं।

फिल्म के ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि अक्षय कुमार एक बार फिर दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म में आपको जबरदस्त ऐक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे। वहीं, फिल्म में बेहतरीन डायलॉग आपका ध्यान खींचेगे।

रंजीत तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'बेल बॉटम' 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बताते चलें कि कोरोना महामारी के चलते इस फिल्म रिलीज डेट काफी समय से पोस्टपोन हो रही थी। अक्षय कुमार की यह फिल्म 3D में रिलीज होने वाली है।