BALKRISHNA INDUSTRIES और Bank Of Baroda पर जानें ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट

मुंबई
किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैंठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। जानते हैं आज किन शेयरों में दांव लगाने की दिग्गज ब्रोकरेजेस सलाह दे रहे हैं-

NOMURA ने BALKRISHNA IND पर रेटिंग की डाउनग्रेड करके Reduce रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 2200 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Agri Tyre segment में अपेक्षित रिकवरी के बावजूद पहली तिमाही अनुमान के मुताबिक रही। हालांकि वर्तमान में इस शेयर का वैल्यूएशन महंगा है।

KOTAK INSTL EQ ने BALKRISHNA IND पर बिकवाली की रेटिंग बनाये रखी है और शेयर का लक्ष्य 1500 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कमजोर वॉल्यूम के चलते Q1FY22 EBITDA अनुमान से कम रहा। वहीं अन्य लागत से मार्जिन पर भी असर संभव है।

MS ने Bank Of Baroda पर ओवरवेट रेटिंग बनाये रखी है और शेयर का लक्ष्य 110 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि अनुमान से कम NPA पॉजिटिव ट्रिगर है। वहीं कोर PPoP अनुमान 4% ज्यादा है।