आटो चोरी करने वाला वाहन चोर शहजाद अली गिरफ्तार

 

रायपुर | पुलिस ने एक टीम गठित कर अज्ञात वाहन चोरी की घटना को पकड़ने के लिए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर इस संबंध में सूचना एकत्रित करने के साथ ही समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के आरोपियों को ट्रैप करने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है।

इसी अभियान में दिनांक 06.08.2022 को एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत स्थित कालीबाड़ी पास एक व्यक्ति आटो बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी कोतवाली को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति एवं आटो वाहन को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम शहजाद अली निवासी खमतराई रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा शहजाद अली से आटो वाहन के कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं करते हुए लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर कड़ाई से पूछताछ करने पर शहजाद अली द्वारा आटो को चोरी का होना बताया। अन्य वाहन चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर शहजाद अली द्वारा 01 अन्य आटो वाहन को चोरी कर छिपा कर रखना बताया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी शहजाद अली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 02 नग आटो वाहन कीमती 2,90,000/-रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 41(1$4)जा.फौ./379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

आरोपी शहजाद अली अलग- अलग स्थानों से दोनो आटो को चोरी किया था तथा वाहनो की पहचान छिपाने के उद्देश्य से दोनों आटो वाहन में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उपयोग कर रहा था।

कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउिन संतोष सिंह, प्र.आर अनूप मिश्रा, कुलदीप द्विवेदी, आर. संतोष सिन्हा तथा थाना कोतवाली से सउनि गिरीश पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।