Assembly Election Updates: पांच राज्यों में चुनावों को लेकर राजनीतिक अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं शुक्रवार को वर्चुअल रैली के नाम कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने वाली सपा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। इतना ही नहीं सपा के नेता मंच पर भी बिना मास्क के दिखे। आज अखिलेश यादव इसको लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती पार्टी कार्यालय में ‘जनकल्याणकारी दिवस’ रूप में अपना जन्मदिन मनाएंगी। साथ चुनाव आयोग रैली-सभाओं को लेकर बैठक कर सकता है। उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए शायद रैली आदि करने पर प्रतिबंध आगे बढ़ाया जाएगा। कल यूपी सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके स्वामी प्रसाद मौर्य आज समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। हालांकि, इसकी घोषणा काफी पहले कर चुके थे। इनके साथ अन्य चेहरे भी दिखे। पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों से जुड़े हर अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें।
यूपी की जनता बसपा को फिर सत्ता में लाएगी- मायावती
आज लखनऊ में प्रेस वार्ता के दौरान बसपा प्रमुख ने कहा, “यूपी की जनता बहुजन समाज पार्टी के पिछले काम काज के आधार पर बीएसपी को वोट देंगे और इस पार्टी को सत्ता में लाएंगे।” साथ ही उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी की जिसमें 53 सीटों को लेकर घोषणा की गई है।
चुनाव आयोग और स्वास्थ्य सचिव की बैठक आज
रैलियों पर रोक को लेकर आज चुनाव आयोग सुबह 11 बजे बैठक करने जा रहा है। स्वास्थ्य सचिव के साथ आयोग बैठक करने के बाद फैसला लेगा कि रैलियां, सभाएं, यात्राएं करने की अनुमित दी जाए या नहीं। इसका आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होना है। बता दें, 15 जनवरी तक सभी पार्टियों को रैली आदि करने पर प्रतिबंध लगा हुआ है।
उत्तराखंड में कांग्रेस ने लिस्ट की तैयार
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की। बैठक में 70 सीटों पर कर चर्चा हुई। पार्टी ने शनिवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई है। बैठक के बाद उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि 70 सीटों पर चर्चा हुई और लगभग सभी नामों को उम्मीदवारों की योग्यता के आधार पर अंतिम रूप दिया गया है।
दो दिन गोवा दौर पर रहेंगे अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार और रविवार को गोवा दौरे पर रहेंगे। आप संयोजक केजरीवाल शनिवार को दोपहर करीब 1:30 बजे गोवा पहुंचेंगे और पार्टी का प्रचार करेंगे। आप के अनुसार पंजाब के बाद अब केजरीवाल गोवा में ‘डोर टू डोर’ अभियान की शुरूआत करेंगे। इसके बाद अगले दिन रविवार को यानी 16 जनवरी को केजरीवाल पणजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। पणजी सीट से वाल्मीकि नायक को आम आदमी पार्टी ने दूसरी बार चुनावी मैदान में उतारा है।
68 प्रतिशत सीटें दलित-पिछड़ों और महिलाओं को-बीजेपी
107 में 68 प्रतिशत सीटें दलित-पिछड़ों और महिलाओं को पार्टी ने दी है। बता दें कि आज बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 21 नए उम्मीदवारों को शामिल किया है। वहीं पार्टी ने 20 सीटिंग विधायकों का टिकट काट दिया है।
देवबंद से ब्रजेश सिंह को टिकट
ब्रजेश सिंह देवबंद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने यहां से इनपर दाव लगाया है। इस सीट पर पार्टी की नजर रहेगी।
केशव प्रसाद मौर्य को सिराथु से टिकट
मौजूदा डिप्टी मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज के सिराथु सीट से चुनाव लड़ेंगे। बता दें, बीजेपी ने पहले फेज के 58 में से 57 सीटों की घोषणा और दूसरे फेज के 55 में से 48 सीटों पर ऐलान किया है।
नोएडा से पंकज सिंह लड़ेंगे चुनाव
नोएडा से पंकज सिंह चुनाव लड़ेंगे। बता दें पंकज केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे हैं। बता दें, पहले फेज के 58 में से 57 सीटों की घोषणा और दूसरे फेज के 55 में से 48 सीटों पर ऐलान किया है।
20 बीजेपी विधायकों के टिकट कटे
आज बीजेपी ने यूपी इलेक्शन को लेकर पहली लिस्ट जारी की। इस दौरान करीब 20 विधायकों के टिकट काट दिए हैं। साथ ही पार्टी ने इस बार 21 नए विधायकों को मौका दिया है।
बीजेपी उतार रही है 21 नए उम्मीदवार
बीजेपी ने 21 नए उम्मीदवार को पहली लिस्ट में शामिल किया है। करीब 20 सीटिंग एमएलए के टिकट काटे हैं। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पार्टी ने उन लोगों को कहीं और इंगेज किया जा रहा है।
बीजेपी ने योगीजी को पहले ही घर भेज दिया- अखिलेश
इधर बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी की और उधर अखिलेश यादव ने तंज कसा। योगी गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे इस पर अखिलेश ने कहा- बीजेपी ने योगीजी को पहले ही घर भेज दिया।
उत्तराखंड कांग्रेस महिला अध्यक्ष छोड़ सकती हैं पार्टी- सूत्र
उत्तराखंड में जैसे-जैसे टिकट बांटने का समय पास आ रहा है। वैसे-वैसे राजनीतिक दलों का गुणा भाग खराब होता दिखाई दे रहा है। नैनीताल से पूर्व विधायक सरिता आर्य को लेकर सूत्र बताते हैं कि वह बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। सूत्र यह भी बताते हैं कि देर रात प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष सरिता आर्य बीजेपी प्रभारी से मुलाकात करने पहुंची थी।