Assembly Election 2022: बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे सीएम योगी

लखनऊ,

चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी 11 जनवरी से प्रदेश भर में टोली महासंपर्क अभियान शुरू करेगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस अभियान के तहत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घर-घर जाएंगे। लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, श्रमिकों, महिलाओं व युवाओं के लिए किए गए कार्यों की जानकारी देंगे। वहीं, उत्तराखंड के लिए 11 जनवरी को कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक होगी। इस बैठक में प्रत्याशियों की दावेदारी के साथ एक परिवार-एक टिकट के फॉर्मूले पर भी कांग्रेस आलाकमान को फैसला लेना है।

बीजेपी कोर ग्रुप की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और अन्य सदस्य बीजेपी ऑफिस पहुंच चुके हैं। यूपी चुनाव को लेकर चर्चा होनी है।

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भगवान कृष्ण पर दिए बयान में धर्म को अंधविश्वास बताकर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्हें अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। इमरान मसूद को समाजवादी पार्टी जॉइन करवाकर उन्होंने साबित कर दिया कि वह गुंडे, अपराधियों के सहारे चुनाव जीतना चाहते हैं।