ASIA CUP 2023 Final SL vs IND: एशिया कप के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज का छाया जादू, शुरुआती ओवरों में ही झटके 5 विकेट

Asia Cup Final 2023 ।। आज एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है । फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हैं। खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। भारत ने सात और श्रीलंका ने छह बार इस खिताब को जीता है। पिछली बार भारत ने 2018 में एशिया कप जीता था और अब टीम की नजर पांच साल बाद आठवीं बार इस खिताब को जीतने पर होगी। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। फाइनल मुकाबले का पहला विकेट जसप्रीत बुमराह की ओवर से आया । उसके बाद मोहम्मद सिराज ने जैसे इतिहास ही रच दिया । मोहम्मद सिराज ने अपने शुरुआत के 3 ओवरों में झटके श्रीलंका के 5 विकेट । और श्रीलंका की पारी कठिन कर दी । बुमराह और सिराज के विकेटों के बाद श्रीलंका का स्कोर 7 ओवरों में 17 – 6 हुआ है ।

सिराज ने झटके अपने दूसरे ओवर में 4 विकेट

सिराज ने चौथे ओवर में छह गेंदों में चार विकेट लिए। पहले उन्होंने चौथे ओवर की पहली गेंद पर पथुम निसांका को रवींद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। निसांका चार गेंदों में दो रन बना सके। इसके बाद सदीरा समरविक्रमा को तीसरी गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट किया। चौथी गेंद पर उन्होंने चरिथ असलंका को ईशान किशन के हाथों कैच कराया। हालांकि, वह हैट्रिक से चूक गए। पांचवीं गेंद चौके के लिए चली गई। इसके बाद आखिरी गेंद पर सिराज ने धनंजय डिसिल्वा को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया। निसांका दो रन और धनंजय चार रन बना सके। वहीं, समरविक्रमा और असलंका खाता भी नहीं खोल सके। इससे पहले बुमराह ने पहले ही ओवर में कुसल परेरा को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच कराया था। परेरा खाता नहीं खोल सके थे। फिलहाल क्रीज पर कप्तान दासुन शनाका और कुसल मेंडिस हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here