नई दिल्ली
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए हुए आप नेता ने दावा किया कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी को बरबाद करना चाहती है। इसके लिए मोदी सरकार ने 15 लोगों की लिस्ट सीबीआई और ईडी को भेजी है। मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमें अलग-अलग स्रोतों से पता चला है कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने 15 लोगों की लिस्ट सीबीआई, ईडी और दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना को सौंपी है। इन 15 लोगों के ऊपर रेड डालो, इनके ऊपर झूठे मुकदमे लगाओ और इनको बर्बाद करो। प्रधानमंत्री ने ये टास्क सीबीआई, ईडी और दिल्ली पुलिस को दिया है। उन्होंने आगे कहा है कि हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इन 15 लोगों में कई नाम आम आदमी पार्टी के हैं। इनके बारे में कहा गया है कि इन्हें बरबाद करो क्योंकि ये आने वाले चुनाव में बड़ा खतरा बन सकते हैं।
दिल्ली कमिश्नर को बताया ब्रह्रास्त्र
मनीष सिसोदिया ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर को पीएम मोदी का ब्रह्मास्त्र बताया। सिसोदिया ने कहा कि पीएम मोदी ने अपना ब्रह्मास्त्र अब चला दिया है कि इन 15 राजनीतिक लोगों को बरबाद कर दो वरना आने वाले चुनाव में मुश्किल हो जाएगा।सिसोदिया ने दावा किया दिल्ली कमिश्नर राकेश अस्थाना ने वादा किया है कि इन 15 लोगों को आने वाले चुनाव से पहले जो भी करना पड़े, रेड डालनी पड़े या अरेस्ट करना पड़े, इन्हें गिरफ्तार करना पड़े, इन्हें बरबाद कर दिया जाएगा।
हम डिगेंगे नहीं- सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि मोदी सरकार चाहे कितना डराने की कोशिश कर लें लेकिन आम आदमी पार्टी डरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी सच्चाई और ईमानदारी की राजनीति करती है। मोदी जी आप अपनी पुलिस भेज लीजिए, आप अपनी सीबीआई भेज लीजिए, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भेज लीजिए, आप ईडी को भेज लीजिए। आपने पहले भी सारे डिपार्टमेंट भेज चुके हैं, आप फिर से भेज लीजिए। हम सबका स्वागत करते हैं क्योंकि हम ईमानदारी की राजनीति करते हैं, हम सच्चाई की राजनीति करते हैं। आप हमारे खिलाफ चाहे जितना मुकदमे करा लीजिए लेकिन आम आदमी पार्टी डिगने वाली नहीं है।
उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री जी बताएं कि मेरे घर पर दो बार सीबीआई की रेड हो चुकी है क्या मिला है उसमें। सत्येंद्र जैन के खिलाफ भी रेड हुई, बताएं उसमें क्या मिला है। सिसोदिया ने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि आपने पहली बार एक मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) के घर में पुलिस भेजी। बाद में कोर्ट ने छोड़ दिया बल्कि लताड़ भी लगाई। प्रधानमंत्री जी बताएं कि आखिर क्या निकला इन छापे की कार्रवाई में?