Truck Caught Fire : इंदौर में मुंबई-दिल्ली हाईवे पर एक ट्रक में लगी आग

truck
A truck caught fire on the Mumbai-Delhi highway in Indore.
इंदौर, ani | Truck Caught Fire :इंदौर में मुंबई-दिल्ली हाईवे पर एक ट्रक में आग लग गई। मौके पर मौजूद एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने बताया, “सड़क पर चलते हुए ट्रक में स्पार्किंग से इंजन में आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। ट्रैफिक भी रोका गया था। ड्राइवर को उपचार के लिए भेजा गया है।”
यहां पर चौराहा होने की वजह से सामान्यत ट्रैफिक अधिक रहता है। ऐसे में आग लगने की वजह से वाहन चालक फंस गए। ड्राइवर को उपचार के लिए भेजा गया है।