A touching moment टेनिस खिलाड़ी कार्ला सुआरेज नवारो कैंसर से पीड़ित

विश्व की पूर्व नंबर छह खिलाड़ी कार्ला सुआरेज नवारो (Carla Suarez Navarro) ने बताया कि वह कैंसर से पीड़ित हैं। उन्हें हॉजकिन लिंफोमा (रक्त कोशिकाओं से जुड़ा कैंसर) के उपचार के लिये छह महीने तक कीमोथेरेपी करवानी पड़ेगी। सुआरेज नवारो (Suarez Navarro) पिछले महीने यूएस ओपन (US Open) टेनिस टूर्नामेंट से हट गयी थी।की इस खिलाड़ी ने ट्विटर पर जारी वीडियो में बताया कि उनकीबीमारी का हाल में पता चला।